आगरा: मुगल बादशाह अकबर ने आगरा के बाद अपनी दूसरी राजधानी फतेहपुर सीकरी को बनाया था. मुगल सल्तनत में 14 साल तक फतेहपुर सीकरी राजधानी रही. इस दौरान अकबर ने वहां पर आलीशान महल, बुलंद दरवाजा के साथ ही बाजार का भी निर्माण कराया था. बाजार की बनावट बेहद अनोखी रही होगी. मगर आज के समय में यह बाजार जमींदोज हो गई हैं. जब एएसआई ने फतेहपुर सीकरी में उत्खनन कराया तो मुगलिया काल के बाजार की दो मंजिला दुकानों के अवशेष मिले हैं, इन्हें अब एएसआई संरक्षित करने में जुटा है.
मुगल कालीन बाजार के मिले अवशेष-
- फतेहपुर सीकरी में प्रवेश करने वाले आगरा गेट से थोड़ा आगे मुगलिया बाजार के अवशेष मिले हैं.
- मिट्टी में छह फीट नीचे मुगलिया सल्तनत का बाजार मिला है.
- एएसआई को 12 दुकानों के अवशेष खुदाई के दौरान मिले हैं.
- ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुगल काल में सड़क के दोनों ओर दुकानें रही होंगी.
- खुदाई में 89 मीटर की लंबाई में 12 दुकानें मिली हैं.
- सीकरी में एएसआई ने पहले भी 1976-77 और 1999-2000 के बीच में खुदाई कराई थी.
पढ़ें:- इस किले से मुगल शासकों ने किया था हिंदुस्तान पर राज...पर्यटकों की बना पसंद
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि फतेहपुर सीकरी में नौबतखाना और आगरा गेट के बीच खुदाई कार्य कराया गया, इस दौरान 12 दुकानों के अवशेष मिले हैं. यह दुकानें दो मंजिला लग रही हैं. यहां पर उत्खनन में कई खिलौने और बर्तन के टुकड़े भी मिले थे, जिनके बारे में छानबीन की जा रही है. सभी दुकानों को संरक्षित किया गया है, जिससे यहां पर आने वाले पर्यटक इन्हें देख सकें.