ETV Bharat / state

किशोरी से दुष्कर्म करने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने दबोचा, मुख्य आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका - आगरा में किशोरी के साथ रेप

आगरा में किशोरी से साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दूसरे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ चुकी थी और उसको जेल भेज दिया गया था.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 9:27 AM IST

आगरा: जिले के थाना कागारौल क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया. घटना को अंजाम दो साथियों ने मिलकर दिया था. इसमें मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी. करीब तीन सप्ताह बाद दूसरा आरोपी पुलिस के हाथ लग गया.

कागारौल क्षेत्र से पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे सौरव (21) को मुखबिर की सूचना पर किरावली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि लाला उर्फ यशपाल और उसके साथी सौरव ने मिलकर करीब तीन सप्ताह पूर्व एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लाला उर्फ यशपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद से दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी.

घटना एक मार्च की है. रात को थाना कागारौल क्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी परिजनों के साथ सो रही थी. रात के समय पड़ोस में रहने वाले सौरव और लाला उर्फ यशपाल ने घर का दरवाजा खटखटाया. लड़की ने दरवाजा खोला तो वह उसके मुंह को बंद करके जबरन एक खाली पड़े मकान में ले गए. इसके बाद दोनों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और भाग गए. जब परिजन जागे तो उन्हें लड़की दिखाई नहीं दी. परिजनों ने बाहर जाकर देखा तो उनको लड़की बदहवास हालत में मिली. परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई थी. दुष्कर्म आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल सुभाष चंद्र पांडेय, एसआई योगेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल रविन्द्र कुमार मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Lucknow News : शादी का झांसा देकर दो साल तक लूटता रहा महिला डॉक्टर की अस्मत, सोशल मीडिया पर पर्सनल फोटो कर दी पोस्ट

आगरा: जिले के थाना कागारौल क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया. घटना को अंजाम दो साथियों ने मिलकर दिया था. इसमें मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई थी. करीब तीन सप्ताह बाद दूसरा आरोपी पुलिस के हाथ लग गया.

कागारौल क्षेत्र से पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे सौरव (21) को मुखबिर की सूचना पर किरावली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि लाला उर्फ यशपाल और उसके साथी सौरव ने मिलकर करीब तीन सप्ताह पूर्व एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लाला उर्फ यशपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद से दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी.

घटना एक मार्च की है. रात को थाना कागारौल क्षेत्र की 14 वर्षीय किशोरी परिजनों के साथ सो रही थी. रात के समय पड़ोस में रहने वाले सौरव और लाला उर्फ यशपाल ने घर का दरवाजा खटखटाया. लड़की ने दरवाजा खोला तो वह उसके मुंह को बंद करके जबरन एक खाली पड़े मकान में ले गए. इसके बाद दोनों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और भाग गए. जब परिजन जागे तो उन्हें लड़की दिखाई नहीं दी. परिजनों ने बाहर जाकर देखा तो उनको लड़की बदहवास हालत में मिली. परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई थी. दुष्कर्म आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल सुभाष चंद्र पांडेय, एसआई योगेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल रविन्द्र कुमार मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Lucknow News : शादी का झांसा देकर दो साल तक लूटता रहा महिला डॉक्टर की अस्मत, सोशल मीडिया पर पर्सनल फोटो कर दी पोस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.