ETV Bharat / state

गेट न खोलने पर रेलवे कर्मचारी के साथ मारपीट - कर्मचारी अनूप कुमार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में फाटक को न खोलने को लेकर कुछ लोगों ने रेलवे कर्मचारी के साथ मारपीट की और फिर उसे पटरियों के बीच फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उपाध्याय हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है.

railway employee thrown on railway tracks in agra
भांडई रेलवे स्टेशन आगरा.
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:49 PM IST

आगरा: उत्तर-मध्य रेलवे, आगरा मंडल के अंतर्गत आने वाले भांडई रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या 488 पर कर्मचारी अनूप कुमार ड्यूटी पर तैनात थे. ट्रेन के आने का सिग्नल था. इसलिए उन्होंने रेलवे फाटक को बंद कर दिया था. आरोप है कि इसी दौरान तीन लोग दो मोटर साइकिल व एक ट्रैक्टर पर सवार होकर आए और रेलवे कर्मचारी पर फाटक खोलने का दवाब बनाने लगे. जब रेलवे कर्मचारी ने फाटक नहीं खोला तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे ट्रैक के बीच फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

ट्रेन आने के कारण नहीं खोला गेट
रेलवे कर्मचारी अनूप कुमार ने बताया, 'डॉउन से मालगाड़ी आ रही थी. गाड़ी आने का सिग्नल था. मैंने तीनों लोगों से कहा कि गाड़ी निकलने के बाद फाटक खोल दूंगा. इस पर वे लोग गाली गलौज करने के साथ ही मेरे साथ मारपीट करने लगे.'

आरोपियों ने कर्मचारी को पटरी के बीच फेंका
रेलवे कर्मचारी ने बताया कि मारपीट के बाद उन लोगों ने उसे उठाकर पटरियों के बीच में फेंक दिया. इससे सीने में उसे गंभीर चोट आई है. आनन-फानन में कर्मचारी को रेलवे हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देख उसे उपाध्याय हॉस्पिटल रेफर कर दिया. उपाध्याय हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. रेलवे कर्मचारी ने प्रशासन से तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

मामला संज्ञान में है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी.
-अनुराग शर्मा, थाना मलपुरा प्रभारी

आगरा: उत्तर-मध्य रेलवे, आगरा मंडल के अंतर्गत आने वाले भांडई रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या 488 पर कर्मचारी अनूप कुमार ड्यूटी पर तैनात थे. ट्रेन के आने का सिग्नल था. इसलिए उन्होंने रेलवे फाटक को बंद कर दिया था. आरोप है कि इसी दौरान तीन लोग दो मोटर साइकिल व एक ट्रैक्टर पर सवार होकर आए और रेलवे कर्मचारी पर फाटक खोलने का दवाब बनाने लगे. जब रेलवे कर्मचारी ने फाटक नहीं खोला तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे ट्रैक के बीच फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

ट्रेन आने के कारण नहीं खोला गेट
रेलवे कर्मचारी अनूप कुमार ने बताया, 'डॉउन से मालगाड़ी आ रही थी. गाड़ी आने का सिग्नल था. मैंने तीनों लोगों से कहा कि गाड़ी निकलने के बाद फाटक खोल दूंगा. इस पर वे लोग गाली गलौज करने के साथ ही मेरे साथ मारपीट करने लगे.'

आरोपियों ने कर्मचारी को पटरी के बीच फेंका
रेलवे कर्मचारी ने बताया कि मारपीट के बाद उन लोगों ने उसे उठाकर पटरियों के बीच में फेंक दिया. इससे सीने में उसे गंभीर चोट आई है. आनन-फानन में कर्मचारी को रेलवे हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देख उसे उपाध्याय हॉस्पिटल रेफर कर दिया. उपाध्याय हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है. रेलवे कर्मचारी ने प्रशासन से तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

मामला संज्ञान में है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी.
-अनुराग शर्मा, थाना मलपुरा प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.