आगरा: जिले के मेयर नवीन जैन ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सुविधाओं की कमी सहित कई मुद्दों को उजागर किया था. उन्होंने इस संबंध में यूपी सरकार को एक खत लिखा था. इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है.
पढ़ें- आगरा के मेयर ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- मेरे शहर को बचा लीजिए
मेयर नवीन जैन ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर किया था. उन्होंने सीएम से आगरा को बचाने की गुहार लगाई थी. प्रियंका गांधी ने मेयर के ट्वीट को आधार बनाते हुए सरकार पर निशाना साधा है.