आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में पुलिस की तैनाती हाईटेक तरीके से की जा रही है. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के कहने पर पहली बार ड्यूटी की गूगल टैगिंग की गई है, जिससे वे अपने सुरक्षा मुख्यालय पेंटागन से सीधी निगरानी कर सकेंगे. वहीं आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक के रूट की निगरानी नगर निगम के स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से भी रखी जाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल तक के रूट को 10 जोन में बांटा गया है.
राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में अचूक हथियार एंटी ड्रोन प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है, जो पूरी तरह से स्वदेशी है और किसी भी ड्रोन को मार गिराने में सक्षम है. वैसे ताजमहल के आसपास ड्रोन उड़ाने की पाबंदी है. अमेरिकी ट्रंप की सुरक्षा में 10 हजार पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. वे चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखेंगे. ताजमहल और आसपास के क्षेत्र में पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल भी तैनात रहेंगे. एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक 75 ऐसी जगह होगी, जहां छतों पर शार्प शूटर मुस्तैद रहेंगे. इन्हें अमेरिकी एडवांस टीम ने अपने निरीक्षण के दौरान चिन्हित किया था.
आखिर कैसा रहेगा विशेष प्लान
- 14 किलोमीटर के रूट की गूगल मैपिंग की जाएगी.
- रूट पर आने वाले सभी 14 चौराहों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.
- 360 डिग्री घूमने वाले हाई रेगुलेशन कैमरे लगाए गए हैं.
- यमुना में पीएसी के कमांडो नाव से निगरानी रखेंगे.
कौन-कौन सी फोर्स रहेगी तैनात
- 11 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स.
- 11 कंपनी पीएसी फोर्स.
- 250 एनएसजी कमांडो.
- 90 एटीएस कमांडो.
- 10 आईपीएस.
- 22 एएसपी.
- 40 डिप्टी एसपी.
- 55 इंस्पेक्टर.
- 400 दारोगा .
- 40 महिला दारोगा.
- 8 एंटी सेबोटेज.
- 5 एंटी माइंस टीम.
- 10 स्नीफर डॉग्स.
- 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ी.