ETV Bharat / state

ब्राजील के राष्ट्रपति ने परिवार संग किया ताजमहल का दीदार - ताजमहल के मुरीद

दुनिया में मोहब्बत की निशानी और खूबसूरती के लिए मशहूर ताजमहल के कद्रदानों में सोमवार को एक और नाम जुड़ गया. ब्राजील के राष्ट्रपति जेएम बोलसोनरो ने परिवार संग ताजमहल का दीदार किया.

etv bharat
president of brazil with her daughter.
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 7:41 PM IST

आगराः दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए विख्यात ताजमहल के मुरीद ब्राजील के राष्ट्रपति भी हो गए. सोमवार को करीब 55 मिनट तक वे ताजमहल में रहे. उनके साथ उनकी दो बेटियों ने भी ताजमहल का दीदार किया. जेएम बोलसोनरो ने ताजमहल के इतिहास के साथ ही शाहजहां और मुमताज के बारे में भी तमाम सवाल गाइड से पूछे. इसके बाद डायना बेंच पर बैठकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई.

ब्राजील के राष्ट्रपति का ताजमहल दौरा.

ताजमहल को बताया मोहब्बत की नायाब इमारत
ब्राजील के राष्ट्रपति जेएम बोलसोनरो सोमवार दोपहर ताजनगरी पहुंचे. ब्राजीलियन राष्ट्रपति बोलसोनरो का विशेष विमान दोपहर तीन बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचा. जहां पर सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जोशीला स्वागत किया. इसके बाद विशेष गाड़ी में सवार होकर शिल्पग्राम के पास एक होटल पहुंचे. फिर गोल्फ कार्ट से ताजमहल का दीदार करने गए. उन्होंने ताजमहल को देखा और उसे मोहब्बत की नायाब इमारत बताया.

सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
वीवीआईपी विजिट के चलते सोमवार दोपहर दो बजे टिकट विंडो बंद कर दी गई थी, इससे सड़क खाली हो गई. शिल्पग्राम से पश्चिमी गेट तक सड़क पर सन्नाटा पसर गया. ब्राजीलियन राष्ट्रपति बोलसोनरो के ताजमहल विजिट को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. पूर्व में ब्राजील की एडवांस टीम ने भी आगरा आकर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया था.

यह भी पढ़ेंः-आगरा: एत्मादपुर हाईवे पर आग का गोला बनी कार, देखें वीडियो

आगराः दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए विख्यात ताजमहल के मुरीद ब्राजील के राष्ट्रपति भी हो गए. सोमवार को करीब 55 मिनट तक वे ताजमहल में रहे. उनके साथ उनकी दो बेटियों ने भी ताजमहल का दीदार किया. जेएम बोलसोनरो ने ताजमहल के इतिहास के साथ ही शाहजहां और मुमताज के बारे में भी तमाम सवाल गाइड से पूछे. इसके बाद डायना बेंच पर बैठकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई.

ब्राजील के राष्ट्रपति का ताजमहल दौरा.

ताजमहल को बताया मोहब्बत की नायाब इमारत
ब्राजील के राष्ट्रपति जेएम बोलसोनरो सोमवार दोपहर ताजनगरी पहुंचे. ब्राजीलियन राष्ट्रपति बोलसोनरो का विशेष विमान दोपहर तीन बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचा. जहां पर सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जोशीला स्वागत किया. इसके बाद विशेष गाड़ी में सवार होकर शिल्पग्राम के पास एक होटल पहुंचे. फिर गोल्फ कार्ट से ताजमहल का दीदार करने गए. उन्होंने ताजमहल को देखा और उसे मोहब्बत की नायाब इमारत बताया.

सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
वीवीआईपी विजिट के चलते सोमवार दोपहर दो बजे टिकट विंडो बंद कर दी गई थी, इससे सड़क खाली हो गई. शिल्पग्राम से पश्चिमी गेट तक सड़क पर सन्नाटा पसर गया. ब्राजीलियन राष्ट्रपति बोलसोनरो के ताजमहल विजिट को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. पूर्व में ब्राजील की एडवांस टीम ने भी आगरा आकर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया था.

यह भी पढ़ेंः-आगरा: एत्मादपुर हाईवे पर आग का गोला बनी कार, देखें वीडियो

Intro:आगरा। दुनिया में मोहब्बत की निशानी और खूबसूरती के लिए मशहूर ताजमहल के कद्रदानों में सोमवार को एक और नाम जुड़ गया. ब्राजील के राष्ट्रपति ब्राजील के राष्ट्रपति जे एम बोलसोनरो परिवार संग ताजमहल का दीदार किया. ब्राजील के राष्ट्रपति जे एम बोलसोनरो सोमवार दोपहर ताजनगरी पहुंचे. ब्राजीलियन राष्ट्रपति जे एम बोलसोनरो का विशेष विमान दोपहर तीन बजे खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचा. जहां पर सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जोशीला स्वागत किया. इसके बाद विशेष गाड़ी में सवार होकर शिल्पग्राम के पास एक होटल पहुंचे. फिर गोल्फ कार्ट से ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे. उन्होंने ताजमहल को देखा और उसे मोहब्बत की नायाब इमारत बताया.


Body:बता दें कि, वीवीआईपी के ताजमहल विजिट के चलते सोमवार दोपहर दो बजे टिकट विंडो बंद कर दी. इससे सड़क खाली हो गई. शिल्पग्राम से पश्चिमी गेट तक सड़क पर सन्नाटा पसर गया. ब्राजीलियन राष्ट्रपति जे एम बोलसोनरो के ताजमहल विजिट को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूर्व में ब्राजील की एडवांस टीम भी आगरा आकर के ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया था. दुनिया भर में अपनी खूबसूरत के लिए विख्यात ताजमहल के मुरीद के ब्राजील के राष्ट्रपति जे एम बोलसोनरो भी हो गए। करीब 55 मिनट तक वे ताजमहल में रहे। उनके साथ बेटियों ने भी ताजमहल का दीदार किया. सभी उसकी सुंदरता और विशालता देखते ही विस्मित हो गए. सभी मंत्रमुग्ध हो गए. जे एम बोलसोनरो ताजमहल को तक काफी समय तो यूं ही निहारते रहे. उन्होंने ताजमहल के इतिहास के साथ ही शाहजहां और मुमताज के बारे में भी तमाम सवाल गाइड से पूछे. इसके बाद डायना बेंच पर बैठकर के फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई.


Conclusion:ब्राजीलियन राष्ट्रपति जे एम बोलसोनरो सोमवार को दो घंटे ताजमहल आम टूरिस्टों के लिए बंद रहा. एएसआई ने इस बारे में आदेश जारी किया है. वीआईपी अतिथि ब्राजीलियन राष्ट्रपति जे एम बोलसोनारो ने एक घंटे तक ताजमहल परिसर में रहे. ........ डेस्क ध्यानार्थ: ताजमहल देखने की विजुअल और फोटो रैप से भेज देंगे. ............... श्यामवीर सिंह आगरा 8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.