आगराः दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए विख्यात ताजमहल के मुरीद ब्राजील के राष्ट्रपति भी हो गए. सोमवार को करीब 55 मिनट तक वे ताजमहल में रहे. उनके साथ उनकी दो बेटियों ने भी ताजमहल का दीदार किया. जेएम बोलसोनरो ने ताजमहल के इतिहास के साथ ही शाहजहां और मुमताज के बारे में भी तमाम सवाल गाइड से पूछे. इसके बाद डायना बेंच पर बैठकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई.
ताजमहल को बताया मोहब्बत की नायाब इमारत
ब्राजील के राष्ट्रपति जेएम बोलसोनरो सोमवार दोपहर ताजनगरी पहुंचे. ब्राजीलियन राष्ट्रपति बोलसोनरो का विशेष विमान दोपहर तीन बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचा. जहां पर सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जोशीला स्वागत किया. इसके बाद विशेष गाड़ी में सवार होकर शिल्पग्राम के पास एक होटल पहुंचे. फिर गोल्फ कार्ट से ताजमहल का दीदार करने गए. उन्होंने ताजमहल को देखा और उसे मोहब्बत की नायाब इमारत बताया.
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
वीवीआईपी विजिट के चलते सोमवार दोपहर दो बजे टिकट विंडो बंद कर दी गई थी, इससे सड़क खाली हो गई. शिल्पग्राम से पश्चिमी गेट तक सड़क पर सन्नाटा पसर गया. ब्राजीलियन राष्ट्रपति बोलसोनरो के ताजमहल विजिट को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. पूर्व में ब्राजील की एडवांस टीम ने भी आगरा आकर ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया था.
यह भी पढ़ेंः-आगरा: एत्मादपुर हाईवे पर आग का गोला बनी कार, देखें वीडियो