आगरा: इस साल भारत G-20 की मेजबानी कर रहा है. इसको लेकर देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. आगरा में G-20 देशों के प्रतिनिधि (Representatives of G 20 countries in Agra) आएंगे. मेहमानों की मेजबानी को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
इसके लिए मोहब्बत की निशानी ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी के साथ ही अन्य स्मारक को संवारा और सजाएगा. इसके साथ ही आगरा की सड़के और फुटपाथ भी चमकाए जाएंगे. आगरा किला के सामने टाइल्स लगाने के साथ ही जिन-जिन सड़कों से G-20 के मेहमान गुजरेंगे, वहां हरियाली विकसित की जाएगी. जरूरत के हिसाब से साइनेज लगाए जाएंगे.
- नगर निगम: शहर में सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान, रोड और पेड़-पौधों की धुलाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, गमलों को रखना, रोड का निर्माण व मरम्मत, सुंदरीकरण कराना, अतिक्रमण हटाना है.
- एनचएआइ मथुरा व आगरा खंड: नेशनल हाईवे की सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, संरक्षा के सभी इंतजाम व बोर्ड लगाना है.
- लोक निर्माण विभाग: शहर और देहात में विभिन्न रोड की मरम्मत व निर्माण कराना है.
- एएसआई: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण( एएसआई) विभाग को आगरा जिले के सभी स्मारक बेहतर करने हैं. इसके साथ ही G-20 के प्रतिनिधियों की इच्छा के मुताबिक, स्मारकों का भ्रमण कराने की व्यवस्था करनी है.
- जल संस्थान: सभी स्मारक और कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था को ठीक रखनी है.
- टोरेंट कंपनी: शहर में बिजली व्यवस्था बेहतर करनी है.
- डीवीवीएनएल: दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. की ओर से देहात और फतेहपुर सीकरी में विद्युत आपूर्ति बेहतर रखनी है.
- एडीए: आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से संबंधित सड़कों की मरम्मत और निर्माण करना है. इसके साथ ही ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारक पर व्यवस्था बेहतर करनी हैं.
यह भी पढे़ं: भारत में G 20 की मीटिंग से बदलेगी जफर खां के मकबरे की किस्मत, जानिए कैसे ?