आगरा: एत्मादपुर के खंदौली थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवती को पुलिसकर्मियों ने बदमाशों से बचा लिया. इसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया. खंदौली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती परिजनों के डाटने पर घर से नाराज होकर देर रात आगरा जलेसर मार्ग स्थित गोवर्धन थाना क्षेत्र में पहुंच गई थी. वहां बदमाश उसका पीछा करने लगे थे.
युवती ने 112 पुलिस को सूचना दी कि 4 बदमाश उसका पीछा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पीआरवी 10 पर तैनात पुलिसकर्मी दिनेश कुमार शर्मा और बृजेंद्र प्रताप सिंह एत्माद्दौला क्षेत्र से गोवर्धन पहुंच गए. पुलिसकर्मी रास्ते भर फोन पर युवती से संपर्क में बने रहे. जैसे ही सिपाहियों की गाड़ी का सायरन सुना तो बदमाश वहां से भाग निकले.
यह भी पढ़ें: 2 माह पहले दिया था रेप को अंजाम, लखनऊ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
देर रात का समय होने के कारण पीआरवी पर कोई महिला आरक्षी तैनात नहीं थी. पहले तो पुलिसकर्मियों ने नजदीकी दुकान पर ले जाकर युवती को पानी पिलाया और परिजनों को सूचना दी. कुछ समय बाद परिजन वहां पहुंच गए. पुलिसकर्मियों ने युवती को उनके सुपुर्द कर दिया. सिपाहियों की सूझ-बूझ से एक बड़ी घटना टल गई. चारों बदमाश युवती को लगातार परेशान कर रहे थे. परिजनों ने सिपाहियों के इस काम की सराहना की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप