आगरा: जिले के मधुनगर इलाके में पुलिस ने बुधवार रात में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 26 मोबाइल, एक स्मार्ट वाच और भारी मात्रा में ईयर फोन बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी युवक 18 से 20 वर्ष के हैं
आगरा के मधुनगर में बुधवार रात एक मोबाइल की दुकान में चोरी हो गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्विलांस और मैन्युवल माध्यम से चोरों को ढूंढ निकाला. पकड़े गए आरोपी सोनू, विष्णु, साहिल और सोनू सदर थाना क्षेत्र के एक खाली मैदान में माल का बंटवारा कर रहे थे. उनके पास से 26 मोबाइल, एक स्मार्ट वाच और भारी मात्रा में ईयर फोन बरामद हुए हैं. पकड़े गए सभी युवक 18 से 20 वर्ष के हैं और ये सभी आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं.
इससे पूर्व इसी हफ्ते थाना सिकन्दरा क्षेत्र से पकड़े गए पांच वाहन चोर भी ऐसे ही छोटी उम्र के थे. पर वाहन चोरी की बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम देते थे. एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि तत्काल चोरी का खुलासा हुआ है. यह अच्छी बात है पर इतनी कम उम्र के युवक ऐसा कर रहे हैं, यह चिंता का विषय है. पुलिस इसके लिए भी काम कर रही है ताकि युवा अपराध की तरफ न जाएं.