आगरा: साप्ताहिक बंदी के नाम पर शनिवार को कागारौल बाजार बंद कराने पहुंची पुलिस की व्यापारियों से बहस हुई. व्यापारियों का आरोप है कि साप्ताहिक बंदी आदेश निष्प्रभावी होने के बावजूद भी कागारौल पुलिस जबरदस्ती बाजार बंद करा रही थी, जिसका व्यापारियों ने विरोध किया.
पढ़ें: कोविड-19 प्रबंधन में लगे अफसरों को CM ने दिए निर्देश, युद्धस्तर पर करें इलाज
शनिवार को कस्बे का बाजार बंद रखने के लिए थे आदेश
व्यापारियों ने बताया कि शनिवार को कस्बे का बाजार बंद रखने के लिए साप्ताहिक बंदी का आदेश आया था, लेकिन रविवार को समूचे उत्तर प्रदेश में बाजार बंद रखने के नए आदेश जारी होने के बाद पुराना आदेश निष्प्रभावी हो गया था. व्यापारियों का आरोप है कि उसके बाद भी पुलिस जबरदस्ती बाजार बंद करा रही थी, जिसका कस्बे के व्यापारियों ने विरोध किया. इस घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में पुलिस की जीप में बैठे सादी वर्दी में पुलिसकर्मी खुली दुकानों का वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं, जिसका विरोध व्यापारी कर रहे हैं.