आगरा : होली और शब्बे बारात त्योहारों को एक साथ होने की वजह से आगरा पुलिस ने बाजारों में अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है. हिन्दू और मुश्लिमों के इन त्योहारों पर पुलिस की नजर है. शहर की फिजा को महफूज रखने के लिए पुलिस सड़कों पर उतर आई है. जगह-जगह बेरिकेडिंग लगाकर वाहनों को चेकिंग की जा रही है. वहीं भीड़भाड़ वाले बाजारों में पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग कर रही है. त्योहार से पहले ही शहर के तमाम थानों में मजिस्ट्रेट की निगरानी में सर्व समाज की बैठक की जा चुकी है, जिससे जनपद आगरा में त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके.
आलाधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि त्योहार सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए, सभी थानाधिकारियों और सर्किल अधिकरियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके है. ताकि त्योहार पर कोई बड़ी घटना देखने को न मिले. इसके लिए सभी पुलिस आलाधिकारी फ्लैग मार्च और फुट पेट्रोलिंग कर रहे हैं. वहीं संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी जा रही है.
बाजारों में मुस्तेद रहेगी पुलिस
होली ओर शब्बेरात के त्योहार के कारण बाजारों में लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. ऐसे में आसामाजिक तत्व बाजारों में सक्रिय हो जाते हैं. उन पर नजर रखने के लिए बाजारों के मुख्य केंद्रों पर पुलिस तैनात की गई है, ताकि बाजारों में होने वाली चोरी और छिनैती की घटनाओं को रोका जा सके.
बम निरोधक दस्ते भी अलर्ट
आगरा के मुख्य बस स्टैंड और स्टेशन पर भी बम निरोधक दस्ते लगातार चेकिंग कर रहे हैं. किसी भी आतंकी इनपुट की सूचना पर तत्काल कार्रवाई के लिए पूर्व में मॉकड्रिल भी की जा चुकी है, जिससे आकस्मिक किसी घटना पर पुलिस जल्द कार्रवाई कर सके. बरहाल पुलिस ने त्योहार को लेकर सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है. इसको लेकर लगातार पुलिस सड़कों पर नजर आ रही है, ताकि होली और शब्बेरात जैसे त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाया जा सके.