आगराः कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार को दोपहर थाना फतेहाबाद सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में सीओ प्रभात कुमार ने एसडीएम अरुनमोली के साथ पुलिस टीम को लेकर पैदल मार्च किया.
फतेहाबाद, शमसाबाद में पैदल मार्च के दौरान सीओ ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की, कि इस संकट की घड़ी में सभी लोग केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की सभी गाइडलाइन और सख्ती से लॉकडाउन का पालन करें.
![police more strict in agra.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-01-agra-police-administration-team-marched-on-foot-vis-10070_06042020185048_0604f_1586179248_996.jpg)
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
हालांकि देहात क्षेत्रों में लगातार कड़ाई के साथ लॉकडाउन का पालन पुलिस द्वारा कराया जा रहा है. फिर भी पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई चूक नहीं चाहता.
इस दौरान वाहनों में लाउडस्पीकर लगाकर भी अनाउसमेंट किया गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.