आगरा: ताजनगरी पुलिस 16 किलोग्राम चांदी की चोरी से चकरघिन्नी बनी हुई है. चांदी की तलाश में पुलिस ने एक ट्रैवल्स एजेंसी की वाल्वो बस की तलाशी ली, तो उससे तीन क्विंटल चांदी जैसी चमकी धातु का सामान मिला, जिसे पुलिस अब गिलट बता रही है. पुलिस के संदेह के दायरे में पीड़ित व्यापारी भी है. अभी तक कोई कार्रवाई न होने से अब पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.
गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे निजी वाल्वो बस में सवार कमल सिंह ने पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 पर सूचना दी थी. उन्होंने जानकारी दी थी कि सदर क्षेत्र में टैंक चौराहे पर ट्रैवल बस से 16 किलो चांदी चोरी हो गई है. सूचना पर सीओ सदर महेश कुमार और पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बस की तलाशी ली तो उसमें बीस अलग-अलग पैकेटों में सफेद धातु की पायल मिलीं. इसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.
सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि व्यापारी कमल सिंह ने चांदी राम वर्मा नामक सर्राफ से खरीदी है. पुलिस ने राम वर्मा को बुलाकर चांदी बेचने के बारे में पूछा तो उसने इनकार कर दिया, जब पुलिस बस से मिली चांदी जैसे धातु का सामान सुनार से चेक करवाया, तो वह गिलेट का निकला. व्यापारी कमल सिंह की भूमिका संदिग्ध है, वह सट्टा खेलता है. इस बारे में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ताजनगरी से हर दिन टैक्स चोरी करके ट्रैवल्स की बसों से लाखों का माल पड़ोसी राज्यों में जाता और आता है. पुलिस की इस कार्रवाई से कर चोरी का खुलासा हुआ है. मगर अभी तक पुलिस ने ट्रैवल्स एजेंसी संचालक, बस चालक और परिचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.