आगरा: जिले में तैनात एक दारोगा की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा बुधवार रात का है, जो फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाना क्षेत्र में हुआ था. दारोगा एक किशोरी के अपहरण में फरार आरोपित की तलाश में कार से जा रहे थे. तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार के आगे नील गाय आने से हादसा हुआ.
आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र की पाय चौकी पर तैनात विजय सिंह की सड़क हादसे में मौत हुई है. विजय सिंह मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले थे. वह पाय चौकी की एक किशोरी के अपहरण के मामले की विवेचना कर रहे थे. एक आरोपी का इस मामले में जेल भेज दिया और अन्य फरार हैं. विजय सिंह फरार आरोपी की तलाश में फिरोजाबाद जाने के लिए कोतवाली थाना से रवानगी कराकर गए.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद की सीमा में थाना मटसेना में कार के आगे नील गाय आ गई. अचानक कार के आगे आई नील गाय से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दुर्घटनागस्त हो गई.
इसे भी पढ़ें-आगरा: बस और एंबुलेंस से 70 मरीज सैफई शिफ्ट, पारस हॉस्पिटल में थे भर्ती
फिरोजाबाद पुलिस के मुताबिक, दरोगा विजय सिंह की कार डिवाइडर को तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगरा पुलिस और दरोगा के परिजन को भी सूचना दे दी गई है.