ETV Bharat / state

आगराः मां की फटकार से भागे बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला - आगरा में मां के डांटने पर तीन बच्चे

उत्तर प्रदेश के आगरा में मां के डांटने पर तीन बच्चे घर छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस की मदद से बच्चों को ढ़ूंढ़ लिया गया है.

आगरा में मां की फटकार से भागे बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला.
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:51 PM IST

आगराः जिले के डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी शिशुपाल से स्कूल न जाने पर मां की डांट से तीन बच्चे घर छोड़कर भाग गए थे. परिजनों ने इसकी सूचना डौकी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को भारी मसक्कत के बाद ढ़ूंढ़ निकाला.

आगरा में मां की फटकार से भागे बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला.

12 वर्षीय मनीष पुत्र राजेश आर एस एस स्कूल टंकी,10 वर्षीय करन कक्षा चार तथा आठ वर्षीय अर्जुन कक्षा दो पुत्रगण लोचन सिंह निवासी गढ़ी से निकल कर भाग गए थे. इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. परिजनों ने तथा ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की. परंतु देर उनका कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने इसकी सूचना डौकी पुलिस को दी.

पढ़ेंः-लाइक के बदले पैसे देने का फ्रॉड कर बनाई 3800 करोड़ की कंपनी, दो गिरफ्तार

जानकारी मिलते ही एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार ने बच्चों की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की, जो आगरा कैंट, बिजली घर बस स्टैंड सहित तमाम स्थानों पर तलाश करते रहे. उसके बाद बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया गया. बताया गया कि तीनों ही बच्चे डांट से परेशान होकर घर से निकल गए थे और भटकते हुए कुंडोल पहुंच गए थे.

बच्चों की सकुशल बरामदगी के बाद एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार डौकी पुलिस के साथ उनके गांव गढ़ी शिशपाल पहुंचे तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए समझाया तथा उन्हें लंचबॉक्स भेंट किए. इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को इस कदर डांटे फटकारे नहीं. जिससे वह इस तरह का कदम उठाएं. वह पढ़ाई के प्रति बच्चों को समझाएं जिससे बच्चे पढ़ाई के प्रति जागरूक बने.

आगराः जिले के डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी शिशुपाल से स्कूल न जाने पर मां की डांट से तीन बच्चे घर छोड़कर भाग गए थे. परिजनों ने इसकी सूचना डौकी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को भारी मसक्कत के बाद ढ़ूंढ़ निकाला.

आगरा में मां की फटकार से भागे बच्चों को पुलिस ने खोज निकाला.

12 वर्षीय मनीष पुत्र राजेश आर एस एस स्कूल टंकी,10 वर्षीय करन कक्षा चार तथा आठ वर्षीय अर्जुन कक्षा दो पुत्रगण लोचन सिंह निवासी गढ़ी से निकल कर भाग गए थे. इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. परिजनों ने तथा ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की. परंतु देर उनका कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने इसकी सूचना डौकी पुलिस को दी.

पढ़ेंः-लाइक के बदले पैसे देने का फ्रॉड कर बनाई 3800 करोड़ की कंपनी, दो गिरफ्तार

जानकारी मिलते ही एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार ने बच्चों की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की, जो आगरा कैंट, बिजली घर बस स्टैंड सहित तमाम स्थानों पर तलाश करते रहे. उसके बाद बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया गया. बताया गया कि तीनों ही बच्चे डांट से परेशान होकर घर से निकल गए थे और भटकते हुए कुंडोल पहुंच गए थे.

बच्चों की सकुशल बरामदगी के बाद एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार डौकी पुलिस के साथ उनके गांव गढ़ी शिशपाल पहुंचे तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए समझाया तथा उन्हें लंचबॉक्स भेंट किए. इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को इस कदर डांटे फटकारे नहीं. जिससे वह इस तरह का कदम उठाएं. वह पढ़ाई के प्रति बच्चों को समझाएं जिससे बच्चे पढ़ाई के प्रति जागरूक बने.

Intro:जनपद आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी शिशुपाल से स्कूल में न जाने पर मां की डांट से तीन बच्चे 12 वर्षीय मनीष पुत्र राजेश आर एस एस स्कूल टंकी ,10 वर्षीय करन कक्षा चार तथा आठ वर्षीय अर्जुन कक्षा दो पुत्रगण लोचन सिंह निवासी गण गढी शिशुपाल टंकी चौराहा, घर से निकल कर भाग गए थे. इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. परिजनों ने तथा ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की. परंतु देर उनका कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने इसकी सूचना डौकी पुलिस को दी.Body:3 बच्चों के गायब होने से पुलिस नेतृत्व में मचा हड़कंप l

पुलिस की तत्परता के कारण तीन गायब बच्चे को पुलिस ने किया बरामद l

परिवार में खुशी की लहर l

मां की डांट फटकार से क्षुब्द होकर बच्चे घर से निकल कर भागे थे l

एसपी ने बरामद बच्चों को गिफ्ट किए लंच बॉक्स l

"फटकार नहीं पुलिस ने की प्यार से बात"

आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी शिशुपाल से स्कूल में न जाने पर मां की डांट से तीन बच्चे 12 वर्षीय मनीष पुत्र राजेश आर एस एस स्कूल टंकी ,10 वर्षीय करन कक्षा चार तथा आठ वर्षीय अर्जुन कक्षा दो पुत्रगण लोचन सिंह निवासी गण गढी शिशुपाल टंकी चौराहा, घर से निकल कर भाग गए थे. इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. परिजनों ने तथा ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की. परंतु देर उनका कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने इसकी सूचना डौकी पुलिस को दी.

जानकारी मिलते ही एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार ने बच्चों की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की . जो आगरा कैंट , बिजली घर बस स्टैंड सहित तमाम स्थानों पर तलाश करते रहे. उसके बाद बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया गया. बताया गया कि तीनों ही बच्चे डांट से परेशान होकर घर से निकल गए थे और भटकते हुए कुंडोल पहुंच गए. बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार डौकी पुलिस के साथ उनके गांव गढ़ी शिशपाल पहुंचे तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए समझाया तथा उन्हें लंचबॉक्स भेंट किए. इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को इस कदर डांटे फटकारे नही. जिससे वह इस तरह का कदम उठाएं. वह पढ़ाई के प्रति बच्चों को समझाएं जिससे बच्चे पढ़ाई के प्रति जागरूक बने.Conclusion:एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.