आगराः एत्मादपुर थाना क्षेत्र में 20 जनवरी को दिल्ली से आगरा घूमने आए सब्जी व्यापारी को ऑटो चालकों ने लूटकर छलेसर में हाईवे पर छोड़ दिया था. इसके बाद पुलिस को शव हाईवे से बरामद हुआ. पुलिस ने सड़क हादसा मानकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शिनाख्त न होने पर अज्ञात में अंतिम संस्कार कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने दिल्ली थाने में युवक के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
दिल्ली के शाहदरा निवासी 36 वर्षीय मोहसिम 20 जनवरी को अकेला ही आगरा घूमने आया था. इसके बाद उसका मोबाइल बंद जाने लगा परिजनों ने दिल्ली पुलिस के मानसरोवर थाना में गुमशुदगी दर्ज करा दी. दिल्ली पुलिस ने मोहसिम का मोबाइल ट्रैक करते हुए शनिवार देर शाम ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र से ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार देर शाम व्यापारी के परिजन ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र पहुंचे थे. एसीपी रवि कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर व्यापारी की मौत सड़क हादसे में हुई है. वहीं, मृतक के छोटे भाई कादिर ने एत्मादपुर थाने में हादसे और ट्रांस यमुना थाने में लूट की तहरीर दी है. जांच के आधार वैधानिक कारवाई की जाएगी.
पढ़ेंः Agra News: लोहामंडी लूटकांड के फरार आरोपी गिरफ्तार, लूट का माल बरामद