आगरा: शमसाबाद पुलिस ने फरार चल रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के ऊपर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने दोनों शातिर इनामी बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर : खनन में लगे डंपर ने रोडवेज बस को मारी टक्कर, दो की मौत
सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार ने बताया कि दोनों शातिर बदमाश गैंगस्टर एक्ट में काफी समय से फरार चल रहे थे. दोनों पर 15-15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शमसाबाद अरविंद सिंह, एसआई राजकुमार बालियान, मनोज नागर, सुमित कुमार नागर, कांस्टेबल संजय कुमार, विनय कुमार, यशवीर, विनीत, त्रिलोक, कुमार आदि शामिल थे.