ETV Bharat / state

सेना में फर्जी भर्ती कराने वाले गिरोह के वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - SP East Venkat Ashok

उत्तर प्रदेश के आगरा में यह मामला सामने आया. पुलिस पूछताछ में एक बड़ा खुलासा भी हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों के गिरोह ने सेना में 2 फर्जी अभ्यर्थियों को पास कराने की बीत भी कबूली है. पुलिस अब उन दोनों अभ्यर्थियों के नाम और पते सेना से साझा करेगी ताकि सेना भर्ती में हुए इस फर्जीवाड़े को पकड़ा जा सके.

वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 1:55 AM IST

आगरा : सेना की भर्ती में फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को पास कराने वाले गिरोह के एक वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी के साथ गिरोह का एक अन्य सदस्य भी धर दबोचा गया. आरोपी मनोज कुमार ग्राम गुर्जा नगला शिवलाल थाना पिढोरा और नीरज परिहार ग्राम नगला भरी थाना बसई अरेला का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किया है.


कोचिंग के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा
पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों ने कोचिंग का हवाला दिया है जहां से अवैध भर्तियों का कारोबार किया जा रहा था. अभ्यर्थियों को सेना के अलावा अन्य भर्तियों में पास कराने का प्रलोभन देकर लाखों रुपये ऐंठे जाते थे.

यह भी पढ़ें : लापता किशोर को पुलिस ने 24 घंटे के बाद किया सकुशल बरामद

सिकंदरा पुलिस ने किया था गिरोह का खुलासा
पुलिस को सूचना मिली थी कि आगरा का एक गिरोह सेना में फर्जी भर्ती के नाम पर लाखों की उगाही कर रहा है. कूटरचित दस्तावेजों और सेना में जान पहचान के नाम पर भोले-भाले अभ्यर्थियों को जाल में फंसाया जा रहा है. इसकी सूचना पर सिकंदरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तकरीबन आधा दर्जन आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है.


आरोपियों के पास से बरामद हुए फर्जी दस्तावेज
एसपी पूर्व वेंकट अशोक ने बताया कि यह गिरोह फर्जी दस्तावेज भी तैयार करता था. इनके पास से फर्जी अंकतालिका, फर्जी निवास प्रमाण पत्र और फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. इनका उपयोग यह सेना भर्ती में अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए किया करते थे.

गिरफ्तार आरोपियों ने बताए साथियों के नाम
पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने दो नाम और बताए जिनका संबंध सेना भर्ती घोटाले से है. इनमें दीपू उर्फ दीपक जादोन निवासी पिनाहट और साधु यादव उर्फ दीपक यादव निवासी बाह शामिल हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है.

सेना में 2 फर्जी अभ्यर्थियों को भर्ती करा चुका है गिरोह
पुलिस पूछताछ में एक बड़ा खुलासा भी हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों के गिरोह ने सेना में 2 फर्जी अभ्यर्थियों को पास कराने की बीत भी कबूली है. पुलिस अब उन दोनों अभ्यर्थियों के नाम और पते सेना से साझा करेगी जिससे सेना भर्ती में हुए इस फर्जीवाड़े को पकड़ा जा सके. पुलिस ने गिरोह के आधे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन इस गिरोह का नेटवर्क कहा और कितना फैला हुआ है, इस बात की जानकारी गिरफ्तार अभियुक्तों से जुटायी जा रही है.

आगरा : सेना की भर्ती में फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को पास कराने वाले गिरोह के एक वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी के साथ गिरोह का एक अन्य सदस्य भी धर दबोचा गया. आरोपी मनोज कुमार ग्राम गुर्जा नगला शिवलाल थाना पिढोरा और नीरज परिहार ग्राम नगला भरी थाना बसई अरेला का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किया है.


कोचिंग के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा
पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों ने कोचिंग का हवाला दिया है जहां से अवैध भर्तियों का कारोबार किया जा रहा था. अभ्यर्थियों को सेना के अलावा अन्य भर्तियों में पास कराने का प्रलोभन देकर लाखों रुपये ऐंठे जाते थे.

यह भी पढ़ें : लापता किशोर को पुलिस ने 24 घंटे के बाद किया सकुशल बरामद

सिकंदरा पुलिस ने किया था गिरोह का खुलासा
पुलिस को सूचना मिली थी कि आगरा का एक गिरोह सेना में फर्जी भर्ती के नाम पर लाखों की उगाही कर रहा है. कूटरचित दस्तावेजों और सेना में जान पहचान के नाम पर भोले-भाले अभ्यर्थियों को जाल में फंसाया जा रहा है. इसकी सूचना पर सिकंदरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तकरीबन आधा दर्जन आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है.


आरोपियों के पास से बरामद हुए फर्जी दस्तावेज
एसपी पूर्व वेंकट अशोक ने बताया कि यह गिरोह फर्जी दस्तावेज भी तैयार करता था. इनके पास से फर्जी अंकतालिका, फर्जी निवास प्रमाण पत्र और फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. इनका उपयोग यह सेना भर्ती में अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए किया करते थे.

गिरफ्तार आरोपियों ने बताए साथियों के नाम
पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने दो नाम और बताए जिनका संबंध सेना भर्ती घोटाले से है. इनमें दीपू उर्फ दीपक जादोन निवासी पिनाहट और साधु यादव उर्फ दीपक यादव निवासी बाह शामिल हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है.

सेना में 2 फर्जी अभ्यर्थियों को भर्ती करा चुका है गिरोह
पुलिस पूछताछ में एक बड़ा खुलासा भी हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों के गिरोह ने सेना में 2 फर्जी अभ्यर्थियों को पास कराने की बीत भी कबूली है. पुलिस अब उन दोनों अभ्यर्थियों के नाम और पते सेना से साझा करेगी जिससे सेना भर्ती में हुए इस फर्जीवाड़े को पकड़ा जा सके. पुलिस ने गिरोह के आधे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन इस गिरोह का नेटवर्क कहा और कितना फैला हुआ है, इस बात की जानकारी गिरफ्तार अभियुक्तों से जुटायी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.