ETV Bharat / state

आगरा: शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, फर्जी बार कोड लगाकर करता था तस्करी

उत्तर प्रदेश के आगरा में हरियाणा की शराब की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं तस्कर का एक साथी फरार होने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

ETV Bharat
शराब की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 12:28 AM IST

आगरा: थाना सिकन्दरा पुलिस ने मंगलवार को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये हरियाणा की शराब की तस्करी करता था. आरोपी शराब में स्प्रिट मिलाकर दूसरी बोतल में भरता और फिर उसमें बार कोड लगाकर यूपी की शराब बनाकर बेचता था.

जानकारी देते एसपी सिटी.

28 पेटी शराब बरामद
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान राजेन्द्र कुमार पुत्र जयपाल को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से होंडा सिटी कार में 28 पेटी शराब, फर्जी बार कोड, 140 खाली पौव्वे, 28 भरे हुए पौव्वे और तीन लीटर स्प्रिट बरामद की गई है. शातिर तस्कर पर पूर्व में भी इस तरह तस्करी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसका साथी गोरखा नामक युवक फरार है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. यह आरोपी शराब की रीलेबलिंग कर उसे बिहार तक सप्लाई करता था.
इसे भी पढ़ें-आगरा: पहले दी फोन पर धमकी, घर के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग करके भागे हमलावर

आगरा: थाना सिकन्दरा पुलिस ने मंगलवार को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये हरियाणा की शराब की तस्करी करता था. आरोपी शराब में स्प्रिट मिलाकर दूसरी बोतल में भरता और फिर उसमें बार कोड लगाकर यूपी की शराब बनाकर बेचता था.

जानकारी देते एसपी सिटी.

28 पेटी शराब बरामद
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान राजेन्द्र कुमार पुत्र जयपाल को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से होंडा सिटी कार में 28 पेटी शराब, फर्जी बार कोड, 140 खाली पौव्वे, 28 भरे हुए पौव्वे और तीन लीटर स्प्रिट बरामद की गई है. शातिर तस्कर पर पूर्व में भी इस तरह तस्करी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसका साथी गोरखा नामक युवक फरार है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. यह आरोपी शराब की रीलेबलिंग कर उसे बिहार तक सप्लाई करता था.
इसे भी पढ़ें-आगरा: पहले दी फोन पर धमकी, घर के बाहर खड़े युवक पर फायरिंग करके भागे हमलावर

Intro:

आगरा।थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा आज एक ऐसे शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो न सिर्फ हरियाणा की शराब की तस्करी ही करता था बल्कि उस शराब को स्प्रिट मिलाकर दूसरी बोतल में भरकर उसमे बार कोड लगा उसे यूपी की शराब बनाकर भी बेचता था।इस काम के लिए वो लग्जरी तरीका अपनाते हुए हांडा सिटी कार का इस्तेमाल करता था।तस्कर का एक साथी फरार होने में सफल रहा है और उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

Body:एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के अनुसार थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान राजेन्द्र कुमार पुत्र जयपाल को गिरफ्तार किया गया है।उसके पास से होंडा सिटी कार में 28 पेटी शराब,फर्जी बार कोड,140 खाली पौव्वे और 28 भरे हुए पौव्वे व तीन लीटर स्प्रिट बरामद की गई है।शातिर तस्कर पर पूर्व में भी इस तरह तस्करी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं।इसका साथी गोरखा नामक युवक फरार है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।यह आरोपी शराब की रीलेबलिंग कर उसे बिहार तक सप्लाई करता था।


बाईट-एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद


अविनाश जायसवाल 8307373777Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.