ETV Bharat / state

आगरा: वकील ने नहीं की पैरवी तो चोर ने जेल से निकलते ही चुराई बाइक

यूपी के आगरा के डोकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से चोरी के बाइक और ट्रैक्टर बरामद किए हैं.

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 10:15 AM IST

आगरा: जिले में पुलिस ने अगल-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान दो वाहन चोर गिरोह के सरगनाओं सहित पांच लोगों को दबोचा है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की 14 बाइक, एक ट्रैक्टर और असलाह बरामद किया है. एक गिरोह के सरगना पर चोरी के मुकदमे में सही पैरवी न करने और फीस की रकम नहीं लौटने पर अपने ही वकील की बाइक चोरी करने का आरोप है.

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को किया गिरफ्तार.

सही से पैरवी न कराने पर वकील की चुराई बाइक-
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि डोकी थाना पुलिस बमरौली कटारा चौकी के सामने चेकिंग कर रही थी. तभी हरि सिंह चोरी की बाइक लेकर जाते दिखा. उसकी निशानदेही पर 11 और अन्य बाइकें बरामद की गई हैं. वाहन चोरी में हरि सिंह का साथ देने पर उसके बहनोई कुमार सेन, धनौली को भी गिरफ्तार किया गया है. हरि सिंह ने पूछताछ में कबूला कि वह काफी समय से वाहन चोरी कर रहा है.

पढ़ें:- बाराबंकीः अंतर्जनपदीय संगठित बाइक चोरों के गिरोह का खुलासा

छह माह पहले वाहन चोरी के मामले में जेल भी गया था. उस समय दीवानी में एक अधिवक्ता को जल्द जमानत कराने और मामले में सही पैरवी करने के लिए उसने 10 हजार रुपये दिए. मामले में अधिवक्ता ने सही तरह से पैरवी नहीं किया. इस पर वह काफी समय बाद जेल से छूटकर आया. जब जेल से आया तो अधिवक्ता से मिला और रुपये वापस करने के लिए कहा. अधिवक्ता ने रुपये देने से इंकार कर दिया तो वह अधिवक्ता की दीवानी से ही बाइक चोरी कर ले गया था.

पुलिस ने वाहन चोर गिराह को किया गिरफ्तार-
डोकी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई पुलिस बाइक सवारों को रुकवाया. तब बाइक सवारों ने तत्काल पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने वांछित लुटेरे रूप सिंह उर्फ रूपा और गैंडा और रामस्वरूप और उसके साथ आकाश और रोहित को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो बाइक, चोरी के मोबाइल और एक चोरी का ट्रैक्टर बरामद हुआ है.

आगरा: जिले में पुलिस ने अगल-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान दो वाहन चोर गिरोह के सरगनाओं सहित पांच लोगों को दबोचा है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की 14 बाइक, एक ट्रैक्टर और असलाह बरामद किया है. एक गिरोह के सरगना पर चोरी के मुकदमे में सही पैरवी न करने और फीस की रकम नहीं लौटने पर अपने ही वकील की बाइक चोरी करने का आरोप है.

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को किया गिरफ्तार.

सही से पैरवी न कराने पर वकील की चुराई बाइक-
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि डोकी थाना पुलिस बमरौली कटारा चौकी के सामने चेकिंग कर रही थी. तभी हरि सिंह चोरी की बाइक लेकर जाते दिखा. उसकी निशानदेही पर 11 और अन्य बाइकें बरामद की गई हैं. वाहन चोरी में हरि सिंह का साथ देने पर उसके बहनोई कुमार सेन, धनौली को भी गिरफ्तार किया गया है. हरि सिंह ने पूछताछ में कबूला कि वह काफी समय से वाहन चोरी कर रहा है.

पढ़ें:- बाराबंकीः अंतर्जनपदीय संगठित बाइक चोरों के गिरोह का खुलासा

छह माह पहले वाहन चोरी के मामले में जेल भी गया था. उस समय दीवानी में एक अधिवक्ता को जल्द जमानत कराने और मामले में सही पैरवी करने के लिए उसने 10 हजार रुपये दिए. मामले में अधिवक्ता ने सही तरह से पैरवी नहीं किया. इस पर वह काफी समय बाद जेल से छूटकर आया. जब जेल से आया तो अधिवक्ता से मिला और रुपये वापस करने के लिए कहा. अधिवक्ता ने रुपये देने से इंकार कर दिया तो वह अधिवक्ता की दीवानी से ही बाइक चोरी कर ले गया था.

पुलिस ने वाहन चोर गिराह को किया गिरफ्तार-
डोकी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई पुलिस बाइक सवारों को रुकवाया. तब बाइक सवारों ने तत्काल पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने वांछित लुटेरे रूप सिंह उर्फ रूपा और गैंडा और रामस्वरूप और उसके साथ आकाश और रोहित को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो बाइक, चोरी के मोबाइल और एक चोरी का ट्रैक्टर बरामद हुआ है.

Intro:आगरा.
जिले के डोकी थाना पुलिस ने अगल अलग स्थानों पर चेकिंग में दो वाहन गिरोहों को सरगनाओं सहित पांच गुर्गों को दबोचा है. जिसमें चोरी की14 बाइक, एक ट्रैक्टर और असलाह बरामद किए हैं. एक गिरोह का सरगना हरिसिंह बेहद शातिर है. हरिसिंह आगरा दीवानी से वाहन चोरी के मुकदमे में सही पैरवी न करने और फीस की रकम नहीं लौटने पर अपने वकील की ही बाइक को चोरी कर ले गया था. पुलिस को उससे पूछताछ में अन्य वाहन चोरी की वारदातें खुलने की उम्मीद है.


Body:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि डोकी थाना पुलिस ने बमरौली कटारा चौकी के सामने बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. तभी हरि सिंह को चोरी की बाइक दौड़ आते गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर 11 और अन्य बाइकें बरामद हुई हैं. वाहन चोरी में हरि सिंह का साथ देने पर उसके बहनोई कुमार सेन निवासी नगला भगत, धनौली (मलपुरा) को भी गिरफ्तार किया है. हरि सिंह ने पूछताछ में कबूला कि वह काफी समय से वाहन चोरी कर रहा है. छह माह पहले वाहन चोरी के मामले में जेल भी गया. उस समय दीवानी में एक अधिवक्ता को जल्द जमानत कराने और मामले में सही पैरवी करने के लिए ₹10000 दिए. लेकिन मामले में पैरवी अधिवक्ता ने सही तरह से नहीं, इस पर वह काफी समय बाद जेल से छूटकर आया. जब जेल से आया तो अधिवक्ता से मिला और रुपए वापस करने के लिए कहा. कहा कि आप ने जो बातें तय हुई थी वह नहीं की है. इसलिए मेरे रुपए वापस कर दीजिए. अधिवक्ता ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो वह अधिवक्ता की दीवानी से ही बाइक चोरी कर ले गया था.
वहीं, दूसरी घटना डोकी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई..जब पुलिस ने चेकिंग में बाइक सवारों को रुकवाया तो उसने तत्काल पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने वांछित लुटेरे रूप सिंह उर्फ रूपा और गैंडा और रामस्वरूप निवासी टिकैतपुरा और उसके साथ आकाश और रोहित को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो बाइक, चोरी के मोबाइल और एक चोरी का ट्रैक्टर बरामद हुआ है.


Conclusion:पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों वाहन चोर गिरोह शहर से बाइकों को चोरी करते थे. और उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में खफाते थे, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से यह गिरोह ट्रैक्टर और अन्य बड़े वाहनों की चोरी करके दूसरे जिलों में जाकर के बेचते थे.

...।।.।.
प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी

..।.।.।..
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.