आगरा: जिले में पुलिस ने अगल-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान दो वाहन चोर गिरोह के सरगनाओं सहित पांच लोगों को दबोचा है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की 14 बाइक, एक ट्रैक्टर और असलाह बरामद किया है. एक गिरोह के सरगना पर चोरी के मुकदमे में सही पैरवी न करने और फीस की रकम नहीं लौटने पर अपने ही वकील की बाइक चोरी करने का आरोप है.
सही से पैरवी न कराने पर वकील की चुराई बाइक-
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि डोकी थाना पुलिस बमरौली कटारा चौकी के सामने चेकिंग कर रही थी. तभी हरि सिंह चोरी की बाइक लेकर जाते दिखा. उसकी निशानदेही पर 11 और अन्य बाइकें बरामद की गई हैं. वाहन चोरी में हरि सिंह का साथ देने पर उसके बहनोई कुमार सेन, धनौली को भी गिरफ्तार किया गया है. हरि सिंह ने पूछताछ में कबूला कि वह काफी समय से वाहन चोरी कर रहा है.
पढ़ें:- बाराबंकीः अंतर्जनपदीय संगठित बाइक चोरों के गिरोह का खुलासा
छह माह पहले वाहन चोरी के मामले में जेल भी गया था. उस समय दीवानी में एक अधिवक्ता को जल्द जमानत कराने और मामले में सही पैरवी करने के लिए उसने 10 हजार रुपये दिए. मामले में अधिवक्ता ने सही तरह से पैरवी नहीं किया. इस पर वह काफी समय बाद जेल से छूटकर आया. जब जेल से आया तो अधिवक्ता से मिला और रुपये वापस करने के लिए कहा. अधिवक्ता ने रुपये देने से इंकार कर दिया तो वह अधिवक्ता की दीवानी से ही बाइक चोरी कर ले गया था.
पुलिस ने वाहन चोर गिराह को किया गिरफ्तार-
डोकी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई पुलिस बाइक सवारों को रुकवाया. तब बाइक सवारों ने तत्काल पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने वांछित लुटेरे रूप सिंह उर्फ रूपा और गैंडा और रामस्वरूप और उसके साथ आकाश और रोहित को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो बाइक, चोरी के मोबाइल और एक चोरी का ट्रैक्टर बरामद हुआ है.