आगरा: जिले के थाना लोहामंडी के पुनिया पाड़ा इलाके में वसूली के मामले के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. मामला बीते मंगलवार का है, जब पीड़ित पंकज यादव के ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. इस घटना का मुख्य आरोपी चिराग यादव उस दिन से ही फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी. जिसे जयपुर हॉउस क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया.
वारदात में शामिल थे आगरा कॉलेज के दो छात्र
पुलिस की पूछताछ में आरोपी चिराग यादव ने अपने साथी भूरा उर्फ अनुरूप का नाम भी उगला है, जो उस दिन उसके साथ इस वारदात में शामिल था. साथ ही भूरा के दो दोस्त जो आगरा कॉलेज के छात्र भी हैं. वो भी इस घटना में शामिल थे. जिनका नाम पता सिर्फ भूरा ही जानता है.
आरोपियों का है आपराधिक इतिहास
सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी चिराग और उसके दोस्त भूरा उर्फ अनुरूप पर पहले से कई मुकदमे पंजीकृत है. पुलिस का कहना है यह पेशेवर बदमाश है. जिनका एक साथी मयंक यादव जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है. उस पर हत्या के प्रयास और अन्य कई संगीन मामले भी दर्ज हैं.
फिलहाल, पुलिस चुराग यादव को जेल भेज रही है और अन्य फरार भूरा उर्फ अनुरूप तथा 2 अज्ञातों की तलाश में जुटी है. दोनों अज्ञात आगरा कॉलेज के छात्र बताए जा रहे है. जिनकी पहचान के लिए पुलिस प्रयाश कर रही है।जिससे जल्द से जल्द आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा सके.
वसूली करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे - उत्तर प्रदेश खबर
आगरा जिले के थाना लोहामंडी के पुनिया पाड़ा इलाके में वसूली के मामले के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. मामला बीते मंगलवार का है, जब पीड़ित पंकज यादव के ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. इस घटना का मुख्य आरोपी चिराग यादव उस दिन से ही फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी. जिसे जयपुर हॉउस क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया.
आगरा: जिले के थाना लोहामंडी के पुनिया पाड़ा इलाके में वसूली के मामले के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. मामला बीते मंगलवार का है, जब पीड़ित पंकज यादव के ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. इस घटना का मुख्य आरोपी चिराग यादव उस दिन से ही फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी. जिसे जयपुर हॉउस क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया.
वारदात में शामिल थे आगरा कॉलेज के दो छात्र
पुलिस की पूछताछ में आरोपी चिराग यादव ने अपने साथी भूरा उर्फ अनुरूप का नाम भी उगला है, जो उस दिन उसके साथ इस वारदात में शामिल था. साथ ही भूरा के दो दोस्त जो आगरा कॉलेज के छात्र भी हैं. वो भी इस घटना में शामिल थे. जिनका नाम पता सिर्फ भूरा ही जानता है.
आरोपियों का है आपराधिक इतिहास
सूत्रों के अनुसार मुख्य आरोपी चिराग और उसके दोस्त भूरा उर्फ अनुरूप पर पहले से कई मुकदमे पंजीकृत है. पुलिस का कहना है यह पेशेवर बदमाश है. जिनका एक साथी मयंक यादव जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है. उस पर हत्या के प्रयास और अन्य कई संगीन मामले भी दर्ज हैं.
फिलहाल, पुलिस चुराग यादव को जेल भेज रही है और अन्य फरार भूरा उर्फ अनुरूप तथा 2 अज्ञातों की तलाश में जुटी है. दोनों अज्ञात आगरा कॉलेज के छात्र बताए जा रहे है. जिनकी पहचान के लिए पुलिस प्रयाश कर रही है।जिससे जल्द से जल्द आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा सके.