आगरा: बीते 1 जनवरी को जिले के एक होटल में शादी समारोह में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये चोर शादी समारोह में वेटर बनकर गए थे. चोर आयोजकों के पैसे और गहने उड़ाने वाले शातिर सीसीटीवी में कैद हो गए थे. पुलिस ने उनके पास से चुराई गई नकदी, आभूषण और अन्य सामान बरामद किए हैं.
- होटल में शादी के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को ताजगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- इन तीनों शातिर चोरों के नाम राजेश सोनू और करण हैं.
- इन चोरों ने ताजगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में शादी के दौरान 1 जनवरी को आभूषणों और रुपयों से से भरा वर पक्ष का बैग चोरी कर लिया था.
- वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
- पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है .
- पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराए गए सोने के आभूषण और 40 हजार की नकदी बरामद की है.
पकड़े गए बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. गिरोह में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
-विकास जायसवाल, सीओ सदर