ETV Bharat / state

प्रवासी पक्षी : साइबेरिया पिपिट को भी अब रास आया जोधपुर झाल - आगरा खबर

यूपी के आगरा में लाॅकडाउन से प्रदूषण का स्तर कम होने और मौसम की मेहरबानी से प्रवासी परिंदे ताजनगरी पहुंच रहे हैं. आगरा-मथुरा बॉर्डर पर स्थिति जोधपुर झाल पर प्रवासी पक्षियों का खूब कलरव हो रहा है. गुलाबी सर्दी और सूरज की तपिश कम होते ही जोधपुर झाल प्रवासी परिंदों से गुलजार हो गई है.

साइबेरिया पिपिट.
साइबेरिया पिपिट.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:06 PM IST

आगरा : लाॅकडाउन से प्रदूषण का स्तर कम होने और मौसम की मेहरबानी से प्रवासी परिंदे ताजनगरी पहुंच रहे हैं. आगरा-मथुरा बॉर्डर पर स्थिति जोधपुर झाल पर प्रवासी पक्षियों का खूब कलरव देखने को मिल रहा है. गुलाबी सर्दी और सूरज की तपिश कम होते ही जोधपुर झाल प्रवासी परिंदों से गुलजार हो गई है. जोधपुर झाल की प्राकृतिक शरणस्थली में साइबेरिया की पिपिट ने आशियाना बना लिया है. साइबेरिया से हजारों किलोमीटर की यात्रा करके आई पिपिट की दो प्रजातियां जोधपुर झाल की गोद में सर्दी भर प्रवास करेंगी.

दुनिया में पिपिट की 50 प्रजातियां, भारत में अकेली 11 प्रजातियां

बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष व पक्षी वैज्ञानिक डॉ केपी सिंह ने बताया कि पिपिट पासिफ़ॉर्मस आर्डर की मोटासिलिड परिवार के जीनस ऐन्थस में वर्गीकृत है. पिपिट को फील्डलार्क या टिटलार्क भी कहते हैं. पिपिट का आकार 5 से 9 इंच का होता है. यह पतले होते हैं. पिपिट की नुकीली चोंच, नुकीली पंख और लंबे पैरों के बड़े पंजे इसकी पहचान हैं. यह खुले मैदानों में कीटों को खाती है. पिपिट जमीन पर अंडे देती हैं. इनके अंडों की संख्या 6 तक होती है. पिपिट सूखे रेगिस्तान, वर्षावन और अंटार्कटिका को छोड़ पूरी दुनिया में पाई जाती हैं. दुनिया भर में पिपिट की लगभग 50 प्रजातियां हैं. अकेले भारत में पिपिट की लगभग 11 प्रजातियां पाई जाती हैं. जिनके नाम अपलेन्ड पिपिट, रोजी पिपिट, रिचर्ड्स पिपिट, पेडीफील्ड पिपिट, ब्लिथ पिपिट, टैनी पिपिट, नीलगिरी पिपिट, लोंग बिल्ड पिपिट ओलाइव पिपिट, ट्री पिपिट और बाटर पिपिट हैं.

साइबेरिया पिपिट.
साइबेरिया पिपिट.
चार प्रजातियों की हुई पहचान

जोधपुर झाल की जैव विविधता का अध्ययन कर रहे बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी के सदस्यों ने जोधपुर झाल पर पिपिट की चार प्रजातियों की पहचान की है. पक्षी विशेषज्ञ डॉ केपी सिंह ने बताया कि जोधपुर झाल पर अक्टूबर माह में साइबेरिया से प्रवासी टैनी पिपिट और ट्री पिपिट सर्दियों के मौसम में प्रवास के लिए पहुंची हैं. जोधपुर झाल पर पेडीफील्ड पिपिट व लोंग बिल्ड पिपिट पहले से ही मौजूद हैं.

ट्री पिपिट

इसका वैज्ञानिक नाम एंथस ट्रिवियलिस है. यह एक छोटा पक्षी है, जो गौरैया की तरह है. यूरोप और साइबेरियन के पर्वतीय क्षेत्र में प्रजनन करता है. यह सर्दियों में अफ्रीका और दक्षिणी एशिया में लंबी दूरी तय करके प्रवास पर पहुंचता है. यह अधिकतर पेड़ों में अपना बसेरा बनाते हैं. यह पिपिट कीटभक्षी है, लेकिन भोजन में छोटे-छोटे बीजों को भी खाती है.

टैनी पिपिट

इसका वैज्ञानिक नाम एंथस कैंपिस्ट्रिस है. यह पिपिट आकार में अन्य पिपिट की तुलना में बड़ा पक्षी है. यह पिपिट उत्तर-पश्चिम अफ्रीका, पुर्तगाल से मध्य साइबेरिया और मध्य मंगोलिया तक के अधिकांश मध्य पैलेक्टिक क्षेत्रों में प्रजनन करती है. यह सर्दियों में अफ्रीका और भारत में प्रवास करती है. टैनी पिपिट कीटभक्षी है. यह घोंसला जमीन पर बनाते हैं. मादा 4-6 अंडे देती है.

पैडीफील्ड पिपिट

इसका जीव वैज्ञानिक नाम एंथस रूफुलस है. इसे ओरिएंटल पिपिट भी कहते हैं. यह दक्षिण पूर्व एशिया में फिलीपींस तक पाया जाता है. खुले चरागाह और कृषि भूमि में एक निवासी (गैर-प्रवासी) प्रजनक हैं.

लोंग बिल्ड पिपिट

इसका वैज्ञानिक नाम एंथस सिमिलिस है. अरब प्रायद्वीप और दक्षिण एशिया की निवासी है. इनमें कम दूरी का माइग्रेशन पाया होता है. यह एक मध्यम-बड़े आकार का पिपिट है. इसका आकार 16-17 सेंटीमीटर लंबा होता है. ऊपरी भाग का रंग रेत जैसा भूरा व नीचे सफेद और हल्का पीलापन लिए होता है. भोजन में यह बीज और कीड़े खाता है.

आगरा : लाॅकडाउन से प्रदूषण का स्तर कम होने और मौसम की मेहरबानी से प्रवासी परिंदे ताजनगरी पहुंच रहे हैं. आगरा-मथुरा बॉर्डर पर स्थिति जोधपुर झाल पर प्रवासी पक्षियों का खूब कलरव देखने को मिल रहा है. गुलाबी सर्दी और सूरज की तपिश कम होते ही जोधपुर झाल प्रवासी परिंदों से गुलजार हो गई है. जोधपुर झाल की प्राकृतिक शरणस्थली में साइबेरिया की पिपिट ने आशियाना बना लिया है. साइबेरिया से हजारों किलोमीटर की यात्रा करके आई पिपिट की दो प्रजातियां जोधपुर झाल की गोद में सर्दी भर प्रवास करेंगी.

दुनिया में पिपिट की 50 प्रजातियां, भारत में अकेली 11 प्रजातियां

बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष व पक्षी वैज्ञानिक डॉ केपी सिंह ने बताया कि पिपिट पासिफ़ॉर्मस आर्डर की मोटासिलिड परिवार के जीनस ऐन्थस में वर्गीकृत है. पिपिट को फील्डलार्क या टिटलार्क भी कहते हैं. पिपिट का आकार 5 से 9 इंच का होता है. यह पतले होते हैं. पिपिट की नुकीली चोंच, नुकीली पंख और लंबे पैरों के बड़े पंजे इसकी पहचान हैं. यह खुले मैदानों में कीटों को खाती है. पिपिट जमीन पर अंडे देती हैं. इनके अंडों की संख्या 6 तक होती है. पिपिट सूखे रेगिस्तान, वर्षावन और अंटार्कटिका को छोड़ पूरी दुनिया में पाई जाती हैं. दुनिया भर में पिपिट की लगभग 50 प्रजातियां हैं. अकेले भारत में पिपिट की लगभग 11 प्रजातियां पाई जाती हैं. जिनके नाम अपलेन्ड पिपिट, रोजी पिपिट, रिचर्ड्स पिपिट, पेडीफील्ड पिपिट, ब्लिथ पिपिट, टैनी पिपिट, नीलगिरी पिपिट, लोंग बिल्ड पिपिट ओलाइव पिपिट, ट्री पिपिट और बाटर पिपिट हैं.

साइबेरिया पिपिट.
साइबेरिया पिपिट.
चार प्रजातियों की हुई पहचान

जोधपुर झाल की जैव विविधता का अध्ययन कर रहे बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसायटी के सदस्यों ने जोधपुर झाल पर पिपिट की चार प्रजातियों की पहचान की है. पक्षी विशेषज्ञ डॉ केपी सिंह ने बताया कि जोधपुर झाल पर अक्टूबर माह में साइबेरिया से प्रवासी टैनी पिपिट और ट्री पिपिट सर्दियों के मौसम में प्रवास के लिए पहुंची हैं. जोधपुर झाल पर पेडीफील्ड पिपिट व लोंग बिल्ड पिपिट पहले से ही मौजूद हैं.

ट्री पिपिट

इसका वैज्ञानिक नाम एंथस ट्रिवियलिस है. यह एक छोटा पक्षी है, जो गौरैया की तरह है. यूरोप और साइबेरियन के पर्वतीय क्षेत्र में प्रजनन करता है. यह सर्दियों में अफ्रीका और दक्षिणी एशिया में लंबी दूरी तय करके प्रवास पर पहुंचता है. यह अधिकतर पेड़ों में अपना बसेरा बनाते हैं. यह पिपिट कीटभक्षी है, लेकिन भोजन में छोटे-छोटे बीजों को भी खाती है.

टैनी पिपिट

इसका वैज्ञानिक नाम एंथस कैंपिस्ट्रिस है. यह पिपिट आकार में अन्य पिपिट की तुलना में बड़ा पक्षी है. यह पिपिट उत्तर-पश्चिम अफ्रीका, पुर्तगाल से मध्य साइबेरिया और मध्य मंगोलिया तक के अधिकांश मध्य पैलेक्टिक क्षेत्रों में प्रजनन करती है. यह सर्दियों में अफ्रीका और भारत में प्रवास करती है. टैनी पिपिट कीटभक्षी है. यह घोंसला जमीन पर बनाते हैं. मादा 4-6 अंडे देती है.

पैडीफील्ड पिपिट

इसका जीव वैज्ञानिक नाम एंथस रूफुलस है. इसे ओरिएंटल पिपिट भी कहते हैं. यह दक्षिण पूर्व एशिया में फिलीपींस तक पाया जाता है. खुले चरागाह और कृषि भूमि में एक निवासी (गैर-प्रवासी) प्रजनक हैं.

लोंग बिल्ड पिपिट

इसका वैज्ञानिक नाम एंथस सिमिलिस है. अरब प्रायद्वीप और दक्षिण एशिया की निवासी है. इनमें कम दूरी का माइग्रेशन पाया होता है. यह एक मध्यम-बड़े आकार का पिपिट है. इसका आकार 16-17 सेंटीमीटर लंबा होता है. ऊपरी भाग का रंग रेत जैसा भूरा व नीचे सफेद और हल्का पीलापन लिए होता है. भोजन में यह बीज और कीड़े खाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.