ETV Bharat / state

पाइप लाइन में फिर से लीकेज, धूल-मिट्टी ने किया जीना दुश्वार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक ओर स्मार्ट सिटी बनाने का काम चल रहा है, दूसरी ओर लापरवाही दिख रही है. जिले में सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी सड़क में फिर से पाइप लाइन लीकेज हो गया है.

पाइप लाइन लीकेज
पाइप लाइन लीकेज
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:43 AM IST

आगराः जिले में सीवर लाइन बिछाने के लिए सेक्टर-4 में खोदी गई सड़क में एक बार फिर से पाइप लाइन में लीकेज हो गया है. इसकी वजह से गड्ढे में पानी भर गया और आसपास की मिट्टी भी धंसने लगी. सड़क के पास दुकान कर रहे दुकानदारों ने जलकल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि करीब 2 महीने पहले खोदी गई सड़क को अभी तक सही नहीं किया गया है. इसकी वजह से पूरे दिन यहां धूल उड़ती है. वहीं रात में तमाम लोग गिरकर चोटिल भी होते हैं. जलकल विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बात करने पर उन्होंने लीकेज की जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई.

पाइप लाइन में फिर से लीकेज

20 दिन पहले सही हुआ था बड़ा लीकेज
आवास विकास सेक्टर 4 की भावना प्लाजा-लोहा मंडी सड़क पर करीब 19 नवंबर को जलकल विभाग द्वारा सीवर लाइन बिछाने के दौरान 8 इंची की पाइपलाइन टूट गई थी. इसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों की जलापूर्ति बाधित हो गई थी तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर लगातार पानी भरने से करीब 10 से 20 मीटर की सड़क धंस गई थी. पाइपलाइन लीकेज की सूचना मिलने के बाद जल निगम के कर्मचारियों ने किसी तरह से लीकेज को 2 दिन में सही किया. जिसके बाद आवास विकास के लोगों की जलापूर्ति सुचारू हो सकी. सही किए गए लीकेज को 20 दिन भी नहीं बीते थे कि फिर दोबारा से सड़क पर स्थित पाइप लाइन में लीकेज हो गया. इसकी वजह से सड़क पर पहले से हो रखे गड्ढों में पानी भरने लगा और फिर से मिट्टी धंसने लगी. इससे आसपास के लोगों को बड़ी घटना होने का डर सता रहा है.

etv
पाइप लाइन में फिर से लीकेज
2 महीने पहले खोदी गई थी सड़कक्षेत्रीय लोगों का कहना है कि 2 महीने पहले खोदी गई सड़क को अभी तक सही नहीं किया गया है. करीब 50 मीटर की सड़क को सीवर लाइन डालने के लिए खोद दिया गया था लेकिन जब से सड़क ज्यों की त्यों है. जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं और पूरे दिन धूल का अंबार लगा रहता है.पहले कोरोना ने मारा, अब धूल मिट्टी मार रहीस्थानीय निवासी महेश चंद पाराशर का कहना है कि 2 महीने पहले खोदी गई सड़क अभी तक सही नहीं की गई है. इसकी वजह से पूरे दिन धूल मिट्टी उड़ती रहती है धूल मिट्टी की वजह से सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के आसपास करीब 20 से 25 दुकाने हैं. एक तो कोरोना ने वैसे ही आर्थिक स्थिति खराब कर रखी है दूसरी तरफ सड़क खराब होने की वजह से धंधा पानी चौपट हो चुका है. अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. सभी विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालते रहते हैं.हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बादस्थानीय निवासी संतोष शर्मा का कहना है कि पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से लगातार हजारों लीटर पानी बह रहा है. एक तरफ लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा वहीं दूसरी तरफ बर्बाद हो रहे पानी को अधिकारी रोक दें तो क्षेत्रीय लोगों को इससे फायदा जरूर होगा. वहीं दूसरी तरफ सीवर लाइन डालने के लिए जो सड़क खोदी गई थी काम रुकने के बाद से अभी तक ऐसी ही पड़ी है.क्या यही है स्मार्ट सिटीदुकानदार मोहम्मद का कहना है कि पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से पानी सड़क पर स्थित गड्ढों में जा रहा है. सड़क खुदी होने की वजह से कोई भी ग्राहक दुकान पर नहीं आता, जिससे रोजगार चौपट होने की राह पर है. अधिकारी आगरा को स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं लेकिन अगर ऐसे ही काम होगा तो कैसे आगरा स्मार्ट सिटी बनेगा.राहगीरों के साथ जानवर भी हो रहे चोटिलबाइक मैकेनिक मुनेश ने बताया 1 महीने से ज्यादा हो गया, उबड़-खाबड़ सड़क पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता. कई बार अधिकारी यहां आए भी और फोटो खींच कर चले गए लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक उन्होंने कुछ भी नहीं किया. रोजाना यहां से निकलने वाले राहगीरों के साथ जानवर भी इस गड्ढे में गिर कर चोटिल होते रहते हैं.

अधिकारियों को नहीं है जानकारी
जलकल विभाग के संबंधित एक्सईएन से जब समस्या के बारे में बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया. उनका कहना था मीडिया से जानकारी मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र के जेई को समस्या का समाधान करने के लिए बोला जा रहा है.

कैसे बनेगा आगरा स्मार्ट
अधिकारियों के अनुसार आगरा के स्मार्ट सिटी में आने के बाद इस ओर तमाम कवायदें की जा रही है. जिससे लोगों को स्मार्ट सिटी में रहने का एहसास हो सके लेकिन जमीनी स्तर पर यह सब बातें सिर्फ खोखले दावों की तरह नजर आ रही हैं. अधिकारी चाहे कितने भी दावे कर लें लेकिन आगरा के लोगों को उनकी मुख्य समस्या पानी, सीवर और खस्ताहाल सड़कों से निजात नहीं मिलेगी तब तक कैसे बनेगा आगरा स्मार्ट सिटी.

आगराः जिले में सीवर लाइन बिछाने के लिए सेक्टर-4 में खोदी गई सड़क में एक बार फिर से पाइप लाइन में लीकेज हो गया है. इसकी वजह से गड्ढे में पानी भर गया और आसपास की मिट्टी भी धंसने लगी. सड़क के पास दुकान कर रहे दुकानदारों ने जलकल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि करीब 2 महीने पहले खोदी गई सड़क को अभी तक सही नहीं किया गया है. इसकी वजह से पूरे दिन यहां धूल उड़ती है. वहीं रात में तमाम लोग गिरकर चोटिल भी होते हैं. जलकल विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बात करने पर उन्होंने लीकेज की जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई.

पाइप लाइन में फिर से लीकेज

20 दिन पहले सही हुआ था बड़ा लीकेज
आवास विकास सेक्टर 4 की भावना प्लाजा-लोहा मंडी सड़क पर करीब 19 नवंबर को जलकल विभाग द्वारा सीवर लाइन बिछाने के दौरान 8 इंची की पाइपलाइन टूट गई थी. इसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों की जलापूर्ति बाधित हो गई थी तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर लगातार पानी भरने से करीब 10 से 20 मीटर की सड़क धंस गई थी. पाइपलाइन लीकेज की सूचना मिलने के बाद जल निगम के कर्मचारियों ने किसी तरह से लीकेज को 2 दिन में सही किया. जिसके बाद आवास विकास के लोगों की जलापूर्ति सुचारू हो सकी. सही किए गए लीकेज को 20 दिन भी नहीं बीते थे कि फिर दोबारा से सड़क पर स्थित पाइप लाइन में लीकेज हो गया. इसकी वजह से सड़क पर पहले से हो रखे गड्ढों में पानी भरने लगा और फिर से मिट्टी धंसने लगी. इससे आसपास के लोगों को बड़ी घटना होने का डर सता रहा है.

etv
पाइप लाइन में फिर से लीकेज
2 महीने पहले खोदी गई थी सड़कक्षेत्रीय लोगों का कहना है कि 2 महीने पहले खोदी गई सड़क को अभी तक सही नहीं किया गया है. करीब 50 मीटर की सड़क को सीवर लाइन डालने के लिए खोद दिया गया था लेकिन जब से सड़क ज्यों की त्यों है. जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं और पूरे दिन धूल का अंबार लगा रहता है.पहले कोरोना ने मारा, अब धूल मिट्टी मार रहीस्थानीय निवासी महेश चंद पाराशर का कहना है कि 2 महीने पहले खोदी गई सड़क अभी तक सही नहीं की गई है. इसकी वजह से पूरे दिन धूल मिट्टी उड़ती रहती है धूल मिट्टी की वजह से सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के आसपास करीब 20 से 25 दुकाने हैं. एक तो कोरोना ने वैसे ही आर्थिक स्थिति खराब कर रखी है दूसरी तरफ सड़क खराब होने की वजह से धंधा पानी चौपट हो चुका है. अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. सभी विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालते रहते हैं.हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बादस्थानीय निवासी संतोष शर्मा का कहना है कि पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से लगातार हजारों लीटर पानी बह रहा है. एक तरफ लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा वहीं दूसरी तरफ बर्बाद हो रहे पानी को अधिकारी रोक दें तो क्षेत्रीय लोगों को इससे फायदा जरूर होगा. वहीं दूसरी तरफ सीवर लाइन डालने के लिए जो सड़क खोदी गई थी काम रुकने के बाद से अभी तक ऐसी ही पड़ी है.क्या यही है स्मार्ट सिटीदुकानदार मोहम्मद का कहना है कि पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से पानी सड़क पर स्थित गड्ढों में जा रहा है. सड़क खुदी होने की वजह से कोई भी ग्राहक दुकान पर नहीं आता, जिससे रोजगार चौपट होने की राह पर है. अधिकारी आगरा को स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं लेकिन अगर ऐसे ही काम होगा तो कैसे आगरा स्मार्ट सिटी बनेगा.राहगीरों के साथ जानवर भी हो रहे चोटिलबाइक मैकेनिक मुनेश ने बताया 1 महीने से ज्यादा हो गया, उबड़-खाबड़ सड़क पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जाता. कई बार अधिकारी यहां आए भी और फोटो खींच कर चले गए लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक उन्होंने कुछ भी नहीं किया. रोजाना यहां से निकलने वाले राहगीरों के साथ जानवर भी इस गड्ढे में गिर कर चोटिल होते रहते हैं.

अधिकारियों को नहीं है जानकारी
जलकल विभाग के संबंधित एक्सईएन से जब समस्या के बारे में बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया. उनका कहना था मीडिया से जानकारी मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र के जेई को समस्या का समाधान करने के लिए बोला जा रहा है.

कैसे बनेगा आगरा स्मार्ट
अधिकारियों के अनुसार आगरा के स्मार्ट सिटी में आने के बाद इस ओर तमाम कवायदें की जा रही है. जिससे लोगों को स्मार्ट सिटी में रहने का एहसास हो सके लेकिन जमीनी स्तर पर यह सब बातें सिर्फ खोखले दावों की तरह नजर आ रही हैं. अधिकारी चाहे कितने भी दावे कर लें लेकिन आगरा के लोगों को उनकी मुख्य समस्या पानी, सीवर और खस्ताहाल सड़कों से निजात नहीं मिलेगी तब तक कैसे बनेगा आगरा स्मार्ट सिटी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.