आगराः जिले में सीवर लाइन बिछाने के लिए सेक्टर-4 में खोदी गई सड़क में एक बार फिर से पाइप लाइन में लीकेज हो गया है. इसकी वजह से गड्ढे में पानी भर गया और आसपास की मिट्टी भी धंसने लगी. सड़क के पास दुकान कर रहे दुकानदारों ने जलकल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि करीब 2 महीने पहले खोदी गई सड़क को अभी तक सही नहीं किया गया है. इसकी वजह से पूरे दिन यहां धूल उड़ती है. वहीं रात में तमाम लोग गिरकर चोटिल भी होते हैं. जलकल विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बात करने पर उन्होंने लीकेज की जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई.
20 दिन पहले सही हुआ था बड़ा लीकेज
आवास विकास सेक्टर 4 की भावना प्लाजा-लोहा मंडी सड़क पर करीब 19 नवंबर को जलकल विभाग द्वारा सीवर लाइन बिछाने के दौरान 8 इंची की पाइपलाइन टूट गई थी. इसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों की जलापूर्ति बाधित हो गई थी तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर लगातार पानी भरने से करीब 10 से 20 मीटर की सड़क धंस गई थी. पाइपलाइन लीकेज की सूचना मिलने के बाद जल निगम के कर्मचारियों ने किसी तरह से लीकेज को 2 दिन में सही किया. जिसके बाद आवास विकास के लोगों की जलापूर्ति सुचारू हो सकी. सही किए गए लीकेज को 20 दिन भी नहीं बीते थे कि फिर दोबारा से सड़क पर स्थित पाइप लाइन में लीकेज हो गया. इसकी वजह से सड़क पर पहले से हो रखे गड्ढों में पानी भरने लगा और फिर से मिट्टी धंसने लगी. इससे आसपास के लोगों को बड़ी घटना होने का डर सता रहा है.
अधिकारियों को नहीं है जानकारी
जलकल विभाग के संबंधित एक्सईएन से जब समस्या के बारे में बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया. उनका कहना था मीडिया से जानकारी मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र के जेई को समस्या का समाधान करने के लिए बोला जा रहा है.
कैसे बनेगा आगरा स्मार्ट
अधिकारियों के अनुसार आगरा के स्मार्ट सिटी में आने के बाद इस ओर तमाम कवायदें की जा रही है. जिससे लोगों को स्मार्ट सिटी में रहने का एहसास हो सके लेकिन जमीनी स्तर पर यह सब बातें सिर्फ खोखले दावों की तरह नजर आ रही हैं. अधिकारी चाहे कितने भी दावे कर लें लेकिन आगरा के लोगों को उनकी मुख्य समस्या पानी, सीवर और खस्ताहाल सड़कों से निजात नहीं मिलेगी तब तक कैसे बनेगा आगरा स्मार्ट सिटी.