ETV Bharat / state

शादी में हाथ की सफाई; 20 सेकेंड में जेबकतरे ने पार किए 26 हजार, युवक लुटाता रहा रुपए, VIDEO - शादी में हाथ की सफाई

Agra Viral Video : बराती ढोल-नगाड़ों पर डांस कर रहे थे. उसी समय अच्छे कपड़े पहनकर एक जेबकतरा बरात में शामिल हो गया. एक बाराती के बगल में सट कर खड़ा हो गया. जिसके बाद जेबकतरे ने बाराती की जेब में हाथ डालकर नोट की गड्डी पार कर दी और चुपचाप वहां से चला गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 3:46 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 6:18 AM IST

शादी में जेबकतरे का कारनाम कैमरे में हुआ कैद.

आगरा: शादी समारोह में चोर और जेबकतरों का गिरोह भी सक्रिय रहता है. उनकी नजर शादी समारोह में आए माल और लोगों की जेबों पर रहती है. ऐसा ही एक मामला ताज नगरी आगरा में सामने आया है. जिसमें एक जेबकतरे ने मात्र 20 सेकेंड में युवक की जेब से 26 हजार रुपए पार कर दिए और युवक बरात पर रुपए लुटाने व डांस देखने में मशगूल रहा. जेबकतरे के रुपए पार करने का वीडियो भी सामने आया है.

जेबकतरे की हाथ की सफाई का कैमरे में कैद होने का मामला 10 दिसंबर का है. आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित एक मैरिज होम में पास के ही गांव की युवती की बरात आई थी. बराती ढोल-नगाड़ों पर डांस कर रहे थे. उसी समय अच्छे कपड़े पहनकर एक जेबकतरा बरात में शामिल हो गया. एक बाराती के बगल में सट कर खड़ा हो गया. जिसके बाद जेबकतरे ने बाराती की जेब में हाथ डालकर नोट की गड्डी पार कर दी और चुपचाप वहां से चला गया.

जब बराती ने रुपए निकालने के लिए जेब टटोली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पूरी घटना शादी समारोह में लगे कैमरे में कैद हो गई. जो अब पांच दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जेबकतरे की तलाश में जुट गई है. मामले में थाना ताजगंज प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि 11 दिसंबर को पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. एक वीडियो पुलिस को मिला है. उसके आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः महिला की हत्या में पति, पत्नी, बेटा और बहू को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कैद की सजा

ये भी पढ़ेंः IAS की तैयारी कर रही युवती को ऑनलाइन दोस्ती में मिला धोखा, शारीरिक संबंध बनाकर शादी से इनकार

शादी में जेबकतरे का कारनाम कैमरे में हुआ कैद.

आगरा: शादी समारोह में चोर और जेबकतरों का गिरोह भी सक्रिय रहता है. उनकी नजर शादी समारोह में आए माल और लोगों की जेबों पर रहती है. ऐसा ही एक मामला ताज नगरी आगरा में सामने आया है. जिसमें एक जेबकतरे ने मात्र 20 सेकेंड में युवक की जेब से 26 हजार रुपए पार कर दिए और युवक बरात पर रुपए लुटाने व डांस देखने में मशगूल रहा. जेबकतरे के रुपए पार करने का वीडियो भी सामने आया है.

जेबकतरे की हाथ की सफाई का कैमरे में कैद होने का मामला 10 दिसंबर का है. आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित एक मैरिज होम में पास के ही गांव की युवती की बरात आई थी. बराती ढोल-नगाड़ों पर डांस कर रहे थे. उसी समय अच्छे कपड़े पहनकर एक जेबकतरा बरात में शामिल हो गया. एक बाराती के बगल में सट कर खड़ा हो गया. जिसके बाद जेबकतरे ने बाराती की जेब में हाथ डालकर नोट की गड्डी पार कर दी और चुपचाप वहां से चला गया.

जब बराती ने रुपए निकालने के लिए जेब टटोली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पूरी घटना शादी समारोह में लगे कैमरे में कैद हो गई. जो अब पांच दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जेबकतरे की तलाश में जुट गई है. मामले में थाना ताजगंज प्रभारी जसवीर सिंह का कहना है कि 11 दिसंबर को पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. एक वीडियो पुलिस को मिला है. उसके आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः महिला की हत्या में पति, पत्नी, बेटा और बहू को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कैद की सजा

ये भी पढ़ेंः IAS की तैयारी कर रही युवती को ऑनलाइन दोस्ती में मिला धोखा, शारीरिक संबंध बनाकर शादी से इनकार

Last Updated : Dec 16, 2023, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.