आगरा: जनपद के थाना एत्माद्दौला के वार्ड नंबर 65 में जलभराव की समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहा कि कई सालों से यहां पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. नालियों के गंदे पानी की निकासी के लिए कोई भी रास्ता नहीं है, जिससे सड़कों पर गलियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे आने-जाने वाले लोगों को या तो गंदे पानी में से निकलना पड़ता है या फिर घूम कर दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है.
तीन नालों का रखा था प्रस्ताव
वार्ड पार्षद सर्वेश देवी ने बताया कि प्रकाश नगर के लिए उन्होंने तीन नालों का प्रस्ताव रखा था, जिसमें से 88 लाख के दो नालों को मंजूरी मिली, लेकिन नगर निगम ने सिर्फ एक कच्चा नाला बना कर छोड़ा दिया. प्रकाश नगर के लिए बनने वाले ढाई करोड़ रुपये के नाले के प्रस्ताव बजट न होने के कारण खारिज कर दिया गया.