ETV Bharat / state

आगरा: 8 मस्जिद में 89 लोगों की जमात को किया गया चिन्हित, 49 को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

आगरा मेंं 89 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया है. इनमें से 49 को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये सभी दिल्ली में हुई निजामुद्दीन की जमात से लौटे हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग आठ मस्जिदों में छुपे हुए थे.

jamaat
जमात में पकड़े गए लोग.
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 9:43 AM IST

आगरा: ताजनगरी पर दिल्ली की तब्‍लीगी जमात भारी पड़ रही है. भले ही आगरा से तब्लीगी जमात में शामिल होने तीन लोग गए, लेकिन आगरा में जमात में शामिल होकर आए लोगों की संख्या 89 हैं. ये सभी यूपी के अलग अलग जिले और दूसरे प्रदेश के हैं, जो आगरा में आठ मस्जिद में डेरा डाले हुए थे. लखनऊ से आई रिपोर्ट पर आगरा पुलिस हरकत में आई और आठ मस्जिद में छापेमारी करके 89 लोगों को चिन्हित किया है.

इन लोगों को पहले जिला अस्पताल ले जाएगा गाया और फिर 49 लोगों को सिकंदरा स्थिति एक रिसोर्ट में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. आज सभी की स्क्रीनिंग और सैंपल लिए जाएंगे. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात में लौटे छह लोगों की तेलंगाना में मौत हो गई. कई संदिग्ध मिलने पर दिल्ली और यूपी पुलिस अब हरकत में आई है. डीजीपी के आदेश के बाद आगरा एलआइयू ने आगरा से तीन, एटा से दो, मथुरा से दो और एक फीरोजाबाद के व्यक्ति के शामिल होने की मंगलवार दोपहर रिपोर्ट दी थी.

मंगलवार देर शाम शासन से मिले निर्देशों के बाद स्थानीय स्तर पर पुलिस-प्रशासन ने मुस्लिम बस्तियों में ऑपरेशन क्लीन शुरू किया. पुलिस ने 89 संदिग्ध लोगों को इसी के तहत चिन्हित किया है. इनमें से 28 जमाती दिल्ली से आए हैं. यह 28 जमाती मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा अन्य राज्यों के हैं. जमात से लौटे 89 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है, जिनकी ट्रेवल हिस्‍ट्री 15 मार्च के बाद की है. ऐसे 49 लोगों को अलग रखा जा रहा है. उनके स्‍वास्‍थ्‍य की मॉनीटरिंग की जा रही है.

यहां पर चला ऑपरेशन क्लीन

  • टाल हबीबुल्ला मस्जिद (कोतवाली थाना)
  • बड़ी मस्जिद तोपखाना (नाई की मंडी थाना)
  • अजमेरी मस्जिद (मंटोला थाना)
  • तांतवाली मस्जिद, वजीरपुरा (हरीपर्वत थाना)
  • मघटई मस्जिद, बिचपुरी (जगदीशपुरा थाना)
  • अल्लाह वाली मस्जिद (शाहगंज थाना)
  • मदीना मस्जिद पक्की सराय (ताजगंज थाना)
  • मदीना मस्जिद (ताजगंज थाना)

आगरा: ताजनगरी पर दिल्ली की तब्‍लीगी जमात भारी पड़ रही है. भले ही आगरा से तब्लीगी जमात में शामिल होने तीन लोग गए, लेकिन आगरा में जमात में शामिल होकर आए लोगों की संख्या 89 हैं. ये सभी यूपी के अलग अलग जिले और दूसरे प्रदेश के हैं, जो आगरा में आठ मस्जिद में डेरा डाले हुए थे. लखनऊ से आई रिपोर्ट पर आगरा पुलिस हरकत में आई और आठ मस्जिद में छापेमारी करके 89 लोगों को चिन्हित किया है.

इन लोगों को पहले जिला अस्पताल ले जाएगा गाया और फिर 49 लोगों को सिकंदरा स्थिति एक रिसोर्ट में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. आज सभी की स्क्रीनिंग और सैंपल लिए जाएंगे. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में तब्लीगी जमात में लौटे छह लोगों की तेलंगाना में मौत हो गई. कई संदिग्ध मिलने पर दिल्ली और यूपी पुलिस अब हरकत में आई है. डीजीपी के आदेश के बाद आगरा एलआइयू ने आगरा से तीन, एटा से दो, मथुरा से दो और एक फीरोजाबाद के व्यक्ति के शामिल होने की मंगलवार दोपहर रिपोर्ट दी थी.

मंगलवार देर शाम शासन से मिले निर्देशों के बाद स्थानीय स्तर पर पुलिस-प्रशासन ने मुस्लिम बस्तियों में ऑपरेशन क्लीन शुरू किया. पुलिस ने 89 संदिग्ध लोगों को इसी के तहत चिन्हित किया है. इनमें से 28 जमाती दिल्ली से आए हैं. यह 28 जमाती मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा अन्य राज्यों के हैं. जमात से लौटे 89 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है, जिनकी ट्रेवल हिस्‍ट्री 15 मार्च के बाद की है. ऐसे 49 लोगों को अलग रखा जा रहा है. उनके स्‍वास्‍थ्‍य की मॉनीटरिंग की जा रही है.

यहां पर चला ऑपरेशन क्लीन

  • टाल हबीबुल्ला मस्जिद (कोतवाली थाना)
  • बड़ी मस्जिद तोपखाना (नाई की मंडी थाना)
  • अजमेरी मस्जिद (मंटोला थाना)
  • तांतवाली मस्जिद, वजीरपुरा (हरीपर्वत थाना)
  • मघटई मस्जिद, बिचपुरी (जगदीशपुरा थाना)
  • अल्लाह वाली मस्जिद (शाहगंज थाना)
  • मदीना मस्जिद पक्की सराय (ताजगंज थाना)
  • मदीना मस्जिद (ताजगंज थाना)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.