ETV Bharat / state

जयंत चौधरी ने अलीगढ़ में NDA प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, बोले- राजनीति में विश्वास है महत्वपूर्ण - UP BY ELECTION 2024

अलीगढ़ में जयंत चौधरी ने कहा- वर्तमान सरकार की कार्यशैली और पहले की सरकारों के कामकाज में अंतर दिख रहा है.

जयंत चौधरी ने अलीगढ़ में NDA प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
जयंत चौधरी ने अलीगढ़ में NDA प्रत्याशी के लिए मांगे वोट (Photo Credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 6:12 PM IST

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के खैर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को गौमत चौराहे पर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के लिए वोट मांगे.

जयंत चौधरी ने सुरेंद्र दिलेर के राजनीतिक जीवन और उनके संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरेंद्र बचपन से राजनीति के माहौल में पले-बढ़े हैं. इनके पिता राजवीर दिलेर अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सुरेन्द्र दिलेर के लिए यह बोझ नहीं, आशीर्वाद है. यह आशीर्वाद उन्हें हर मुश्किल से उबारने और आगे बढ़ाने में मदद करेगा. सुरेंद्र दिलेर जनता के लिए काम करेंगे, पसीना बहाएंगे और उनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.



जयंत चौधरी ने इस दौरान राजनीति में विश्वास की अहमियत को भी बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति में विश्वास सबसे जरूरी है, क्योंकि जब जनता का विश्वास नहीं होता, तो नेता और उनकी नीतियां बेकार हो जाती हैं.

जयंत चौधरी ने अलीगढ़ में NDA प्रत्याशी के लिए मांगे वोट (Photo Credit- Etv Bharat)

इसके साथ ही जयंत चौधरी ने खैर क्षेत्र के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि खैर में उन्नत खेती, विशेषकर गन्ने की खेती, को और विकसित किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना और कृषि के विकास के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पेरू के आलू उत्पादन के तरीके को अपनाते हुए आगरा में एक अंतरराष्ट्रीय आलू शोध केंद्र बनने जा रहा है, जिसका लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा.


जयंत चौधरी ने डिफेंस कॉरिडोर की महत्वता पर भी जोर दिया, जिसे खैर में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, यहां के जवान आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स में देश की रक्षा में तैनात हैं. इस क्षेत्र में बनाए गए उत्पाद और हथियार देश की सुरक्षा में योगदान देंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात होंगे.

इसके अलावा, जयंत चौधरी ने वर्तमान सरकार की कार्यशैली और पहले की सरकारों के कामकाज में अंतर पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यह सरकार अपने कार्यों में लंबी अवधि के लाभ के लिए काम कर रही है और आने वाली पीढ़ियों को इसके लाभ का एहसास होगा. इस संदर्भ में उन्होंने चौधरी चरण सिंह और राजा महेंद्र प्रताप सिंह के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण राजा महेंद्र प्रताप सिंह की स्थायी धरोहर है.

जयंत चौधरी ने अंत में कहा कि किसानों में से कुछ ही नेता देश के पटल पर सामने आए हैं, लेकिन हम इसे और आगे बढ़ाएंगे और आपको फर्क नजर आ रहा है कि अब सरकार के कार्यों में कितना बदलाव आया है. इस जनसभा में सुरेंद्र दिलेर की ताकत और उनकी ईमानदारी को लेकर समर्थन दिखा.

यह भी पढ़ें: 'अखिलेश ने गंगा स्नान का किया अपमान'; जयंत चौधरी ने सपा प्रमुख को घेरा, बोले-PDA मतलब पर्सनल डेवलपमेंट ऑफ ऐरा-गैरा

यह भी पढ़ें: जयंत चौधरी बोले- उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भी होगा दंगल, जनता की अदालत में होगा फैसला



अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के खैर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को गौमत चौराहे पर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के लिए वोट मांगे.

जयंत चौधरी ने सुरेंद्र दिलेर के राजनीतिक जीवन और उनके संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरेंद्र बचपन से राजनीति के माहौल में पले-बढ़े हैं. इनके पिता राजवीर दिलेर अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सुरेन्द्र दिलेर के लिए यह बोझ नहीं, आशीर्वाद है. यह आशीर्वाद उन्हें हर मुश्किल से उबारने और आगे बढ़ाने में मदद करेगा. सुरेंद्र दिलेर जनता के लिए काम करेंगे, पसीना बहाएंगे और उनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.



जयंत चौधरी ने इस दौरान राजनीति में विश्वास की अहमियत को भी बताया. उन्होंने कहा कि राजनीति में विश्वास सबसे जरूरी है, क्योंकि जब जनता का विश्वास नहीं होता, तो नेता और उनकी नीतियां बेकार हो जाती हैं.

जयंत चौधरी ने अलीगढ़ में NDA प्रत्याशी के लिए मांगे वोट (Photo Credit- Etv Bharat)

इसके साथ ही जयंत चौधरी ने खैर क्षेत्र के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि खैर में उन्नत खेती, विशेषकर गन्ने की खेती, को और विकसित किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना और कृषि के विकास के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पेरू के आलू उत्पादन के तरीके को अपनाते हुए आगरा में एक अंतरराष्ट्रीय आलू शोध केंद्र बनने जा रहा है, जिसका लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा.


जयंत चौधरी ने डिफेंस कॉरिडोर की महत्वता पर भी जोर दिया, जिसे खैर में विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, यहां के जवान आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स में देश की रक्षा में तैनात हैं. इस क्षेत्र में बनाए गए उत्पाद और हथियार देश की सुरक्षा में योगदान देंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात होंगे.

इसके अलावा, जयंत चौधरी ने वर्तमान सरकार की कार्यशैली और पहले की सरकारों के कामकाज में अंतर पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यह सरकार अपने कार्यों में लंबी अवधि के लाभ के लिए काम कर रही है और आने वाली पीढ़ियों को इसके लाभ का एहसास होगा. इस संदर्भ में उन्होंने चौधरी चरण सिंह और राजा महेंद्र प्रताप सिंह के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण राजा महेंद्र प्रताप सिंह की स्थायी धरोहर है.

जयंत चौधरी ने अंत में कहा कि किसानों में से कुछ ही नेता देश के पटल पर सामने आए हैं, लेकिन हम इसे और आगे बढ़ाएंगे और आपको फर्क नजर आ रहा है कि अब सरकार के कार्यों में कितना बदलाव आया है. इस जनसभा में सुरेंद्र दिलेर की ताकत और उनकी ईमानदारी को लेकर समर्थन दिखा.

यह भी पढ़ें: 'अखिलेश ने गंगा स्नान का किया अपमान'; जयंत चौधरी ने सपा प्रमुख को घेरा, बोले-PDA मतलब पर्सनल डेवलपमेंट ऑफ ऐरा-गैरा

यह भी पढ़ें: जयंत चौधरी बोले- उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भी होगा दंगल, जनता की अदालत में होगा फैसला



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.