आगरा: जिले में सुबह 7 बजे से पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदान के लिए वोटर्स पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. गुरुवार दोपहर एडीजी राजीव कृष्ण ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. दिगनेर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष मतदान हो रहा है. अभी तक कहीं पर कोई अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पहले ही अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया था. पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की भी तैनाती की गई है. आगरा जोन के आगरा और हाथरस जिले में मतदान हो रहा है, जहां सुरक्षा-व्यवस्था के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. मतदान शांतिपूर्वक और सकुशल चल रहा है. अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है.
जिले की सीमाएं की गईं सील
आगरा की सीमा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और राजस्थान से लगती है. एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस ने राजस्थान व मध्य प्रदेश की सीमा को सील करा दिया है. दोनों राज्यों से यूपी में वाहनों के आवाजाही को बंद कर दिया गया है, ताकि आगरा की सीमा में किसी असामाजिक तत्व का प्रवेश न हो सके. उन्होंने कहा कि चंबल का जलस्तर घटने पर विशेष चौकसी की व्यवस्था की गई है.
मतदान केंद्रों की ड्रोन से निगरानी
एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर अति संवेदनशील मतदान केंद्र और बूथों को चिह्नित किया था. वहां पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. पुलिस के जवान भी वहां पर मुस्तैद हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अति संवेदनशील मतदान केंद्र और मतदान बूथों का लगातार दौरा कर रहे हैं. ड्रोन से भी मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके.