आगरा: जिले के यमुनापार के टेढ़ी बगिया चौराहे पर के पास पेंटर बच्चू सिंह की दुकान है. लेकिन, पुलिस उत्पीड़न से परेशान बच्चू सिंह ने अपनी दुकान बंद कर दी है. साथ ही बच्चू सिंह ने पुलिस उत्पीड़िन के खिलाफ विरोध जताने का अनूठा तरीका निकाला है. जिससे आगरा पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. पेंटर का आरोप है कि, थाना एत्माद्दौला तैनात एक दारोगा और सिपाही ने उसे पेंट करने से मनाते हुए जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद उसने अपनी दुकान बंद कर दी. दुकान बंद करने के बाद पीड़ित ने अपने दुकान के दरवाजे पर लिख दिया कि, 'पुलिस के उत्पीड़न के कारण दुकान बंद है'. जिसके बाद उसके दुकान की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
क्या है पूरा मामला
थाना एत्माद्दौला स्थित टेढ़ी बगिया के रहने वाले बच्चू सिंह पेंटर का काम करते हैं. उनकी दुकान चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ से चंद कदमों की दूरी पर है. वह पेंट करने के साथ ही गाड़ियों पर स्टीकर लगाने का काम भी करते हैं. बच्चू का आरोप है कि 29 सितंबर को उनके पास थाना एत्माद्दौला का एक सिपाही आया. उसने थाने पर पेंट और पुताई करने को कहा. बच्चू ने यह कहकर मना कर दिया कि वह सिर्फ दुकान पर ही काम करते हैं बाहर नहीं जाते हैं. इस बात पर सिपाही भड़क गया और उसे धमकी देने लगा कि मैं तुझे जेल भेज दूंगा. अगले दिन सिपाही फिर से दुकान पर आया और बच्चू की किसी दरोगा से फोन पर बात कराई और उस दरोगा ने भी बच्चू को जेल भेजने की धमकी दी.
'शिकायत के लिए अधिकारियों के लगाए चक्कर'
बच्चू सिंह ने इसकी शिकायत थाना इंचार्ज और उच्च अधिकारियों से करनी चाही, लेकिन मुलाकात न हो पाने की वजह से वह निराश घर लौट आया. बच्चू सिंह को डर है कि सिपाही उसको झूठे केस में फंसा सकता है. इस उत्पीड़न से तंग आकर उसने शनिवार को अपनी दुकान बंद कर दिया और उसके ऊपर लिख दिया कि "पुलिस के उत्पीड़न के कारण दुकान बंद है".
थाना प्रभारी ने उचित कार्रवाई का दिया आश्वासन
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि पेंटर बच्चू सिंह को थाने बुलाया है. पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.