ETV Bharat / state

'तुम घर के अंदर पशु काटा करो...', यह बोलने वाले का जानें क्या हुआ हश्र - अवैध पशु कटाने के आरोप में चौकी प्रभारी निलंबित

यूपी के आगरा में चौकी प्रभारी का एक आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें चौकी प्रभारी पशु काटने वाले से कह रहे हैं कि 'घर के अंदर काट लिया करो, डरने की जरूरत नहीं है. एसएसपी ने चौकी प्रभारी विनोद कुमार को अवैध पशु कटाने के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया है.

अवैध पशु कटाने के आरोप में चौकी प्रभारी निलंबित.
अवैध पशु कटाने के आरोप में चौकी प्रभारी निलंबित.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 4:24 AM IST

Updated : Oct 30, 2020, 7:47 AM IST

आगरा: ताजनगरी के थाना ताजगंज की नीति बाग चौकी के प्रभारी एसआई विनोद कुमार का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसएसपी बबलू कुमार ने ऑडियो के आधार पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है. मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में पशु कटान के लिए रुपयों के लेन-देन की बातचीत का है. ऑडियो में अन्य पशु काटने वालों के भी नाम आए हैं. यह ऑडियो लॉकडाउन का बताया गया है.

चौकी प्रभारी और आरोपी के बीच बातचीत.

यह है ऑडियो का सार
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में चौकी प्रभारी पशु काटने वाले से बोल रहे हैं कि, घर के अंदर काटा करो, चीता मोबाइल तो चक्कर काटेगी चली जाएगी. तुमको डरने की जरूरत नहीं है. एक पशु काटने के एवज में ढाई हजार की जगह अब तीन हजार रुपये देने होंगे.

विभागीय जांच भी शुरू
एसएसपी बबलू कुमार ने सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो की जांच कराई. इसमें प्रथमदृष्टया ऑडियो की बातचीत में चौकी प्रभारी नीति बाग एसआई विनोद कुमार को दोषी माना गया. जांच के बाद एसएसपी ने एसआई विनोद कुमार को निलंबित कर दिया है. पुलिस की जांच अब इस पहलू पर भी है कि एसआई से बातचीत करने वाला व्यक्ति जरूर रुपये देता होगा. इसलिए उसकी और अन्य लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है.

जांच में खुलेंगे कई राज
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति दूसरे पशु काटने वालों की जानकारी भी चौकी प्रभारी को दे रहा है. व्यक्ति कह रहा कि वह झूठ बोलता है. एक दिन में पांच-छह काट रहा है. एक तो उसने सड़क पर ही काट दी थी. इस पर चौकी प्रभारी उससे बोलते हैं कि सच बता. वह तो बच्चों की कसम खा रहा था कि तीन ही काटी थीं.

इस नंबर पर सीधे करें शिकायत
एसएसपी बबलू कुमार ने जनता से अपील की है कि मोबाइल नंबर (9454458046) पर कोई भी सीधे शिकायत कर सकता है. इसमें अपराध से लेकर पुलिसकर्मियों तक की शिकायत कर सकते हैं. नंबर को पुलिसकर्मी देखते हैं. इस पर आने वाली शिकायत की जानकारी उन्हें होती है. इस नंबर पर शिकायती पत्र, ऑडियो और वीडियो भी भेजे जा सकते हैं.

आगरा: ताजनगरी के थाना ताजगंज की नीति बाग चौकी के प्रभारी एसआई विनोद कुमार का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसएसपी बबलू कुमार ने ऑडियो के आधार पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है. मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में पशु कटान के लिए रुपयों के लेन-देन की बातचीत का है. ऑडियो में अन्य पशु काटने वालों के भी नाम आए हैं. यह ऑडियो लॉकडाउन का बताया गया है.

चौकी प्रभारी और आरोपी के बीच बातचीत.

यह है ऑडियो का सार
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में चौकी प्रभारी पशु काटने वाले से बोल रहे हैं कि, घर के अंदर काटा करो, चीता मोबाइल तो चक्कर काटेगी चली जाएगी. तुमको डरने की जरूरत नहीं है. एक पशु काटने के एवज में ढाई हजार की जगह अब तीन हजार रुपये देने होंगे.

विभागीय जांच भी शुरू
एसएसपी बबलू कुमार ने सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो की जांच कराई. इसमें प्रथमदृष्टया ऑडियो की बातचीत में चौकी प्रभारी नीति बाग एसआई विनोद कुमार को दोषी माना गया. जांच के बाद एसएसपी ने एसआई विनोद कुमार को निलंबित कर दिया है. पुलिस की जांच अब इस पहलू पर भी है कि एसआई से बातचीत करने वाला व्यक्ति जरूर रुपये देता होगा. इसलिए उसकी और अन्य लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है.

जांच में खुलेंगे कई राज
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में एक व्यक्ति दूसरे पशु काटने वालों की जानकारी भी चौकी प्रभारी को दे रहा है. व्यक्ति कह रहा कि वह झूठ बोलता है. एक दिन में पांच-छह काट रहा है. एक तो उसने सड़क पर ही काट दी थी. इस पर चौकी प्रभारी उससे बोलते हैं कि सच बता. वह तो बच्चों की कसम खा रहा था कि तीन ही काटी थीं.

इस नंबर पर सीधे करें शिकायत
एसएसपी बबलू कुमार ने जनता से अपील की है कि मोबाइल नंबर (9454458046) पर कोई भी सीधे शिकायत कर सकता है. इसमें अपराध से लेकर पुलिसकर्मियों तक की शिकायत कर सकते हैं. नंबर को पुलिसकर्मी देखते हैं. इस पर आने वाली शिकायत की जानकारी उन्हें होती है. इस नंबर पर शिकायती पत्र, ऑडियो और वीडियो भी भेजे जा सकते हैं.

Last Updated : Oct 30, 2020, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.