ETV Bharat / state

नशे की हालत में बाइक सवारों ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत दो की हालत गंभीर - थाना बसई अरेला क्षेत्र

आगरा जिले में बारात में शामिल होने जा रहे तीन बाइक सवार युवकों ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार तीनों युवक नशे में धुत थे. युवकों की जेब एवं बाइक से शराब के पव्वे मिले हैं.

बाइक सवारों ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर
बाइक सवारों ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 4:58 AM IST

आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के आगरा-बाह मार्ग पर थाने के सामने खड़े ट्रक में बाइक सवारों ने पीछे से टक्कर मार दी.इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार तीनों युवक नशे में धुत थे और शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

बाइक सवारों ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर
बाइक सवारों ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर

क्या था मामला
जानकारी के अनुसार, विक्रम सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी पछांय गांव जिला इटावा रविवार देर रात को अपने साथी गोलू उम्र 25 वर्ष, नाहर सिंह 28 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से आगरा से अपनी रिश्तेदारी की बारात में थाना पिढोरा गांव बरपुरा जा रहा था. इस दौरान तीनों युवक नशे में धुत थे.नशे में होने के कारण वे मोटरसाइकिल पर नियंत्रण नहीं रख पाए और तेज रफ्तार बाइक थाना बसई अरेला के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. जिसमें विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई और नाहर सिंह और गोलू गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र बसई अरेला में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने दोनों घायल युवकों को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. वहीं मृतक विक्रम के परिजनों को घटना की सूचना देकर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया. दोनों घायल युवकों का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- टाटा मैजिक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार तीनों युवक नशे में धुत थे. युवकों की जेब एवं बाइक से शराब के पव्वे मिले हैं.

आगरा: जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के आगरा-बाह मार्ग पर थाने के सामने खड़े ट्रक में बाइक सवारों ने पीछे से टक्कर मार दी.इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार तीनों युवक नशे में धुत थे और शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

बाइक सवारों ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर
बाइक सवारों ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर

क्या था मामला
जानकारी के अनुसार, विक्रम सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी पछांय गांव जिला इटावा रविवार देर रात को अपने साथी गोलू उम्र 25 वर्ष, नाहर सिंह 28 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से आगरा से अपनी रिश्तेदारी की बारात में थाना पिढोरा गांव बरपुरा जा रहा था. इस दौरान तीनों युवक नशे में धुत थे.नशे में होने के कारण वे मोटरसाइकिल पर नियंत्रण नहीं रख पाए और तेज रफ्तार बाइक थाना बसई अरेला के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. जिसमें विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई और नाहर सिंह और गोलू गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र बसई अरेला में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने दोनों घायल युवकों को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. वहीं मृतक विक्रम के परिजनों को घटना की सूचना देकर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया. दोनों घायल युवकों का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- टाटा मैजिक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार तीनों युवक नशे में धुत थे. युवकों की जेब एवं बाइक से शराब के पव्वे मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.