आगरा: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के राजाखेड़ा मार्ग स्थित टूला के पास मारुति वैन ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर अपनी मां के साथ जा रहे 1 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि मां और एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे की मौत के बाद कोहराम मच गया. घायल मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया.
- बुधवार को राजाखेड़ा निवासी बबलू की पत्नी मनीषा अपने देवर सोनू के साथ दवा लेने के लिए शमसाबाद आ रही थी.
- इसी दौरान रास्ते में थाना शमसाबाद क्षेत्र के टूला तिबरिया के पास वैन ने बाइक में टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी भयानक थी कि मां की गोद में बैठे एक वर्षीय पुत्र की मौत हो गई.
- दूसरा तीन वर्षीय पुत्र रितिक और मां गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को मिली.
- सूचना पर थाना शमसाबाद पुलिस पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा.
थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि प्रशांत की मौत हो गई है, रितिक और मां मनीषा घायल है, जिनका उपचार चल रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- आगरा: रेलवे का सामान ले जा रहा ट्रक पेड़ से टकराया, पांच घायल