आगरा : ताजनगरी के एत्मादउद्दैला थाना क्षेत्र के नगला बिहारी में मंगलवार देर रात घर में अकेली सो रही वृद्धा की जिंदा जलकर मौत हो गई. वृद्धा ने मंगलवार रात में ठंड से बचने के लिए अपनी चारपाई के पास अलाव जलाया था. अलाव जलता छोडकर वृद्धा सो गई. रात में चारपाई से वृद्धा का कंबल नीचे लटक गया. जिससे तसले में जल रही आग कंबल में लग गई. घर में कोई था. कमरा बंद था, इसलिए उसकी चीख तक किसी ने नहीं सुनी. जब परिजन बुधवार देर शाम घर लौटे तो हादसे की जानकारी हुई. तब तक वृद्धा की मौत हो चुकी थी. जिससे घर में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
हादसे का शिकार नगला विहारी निवासी 70 वर्षीय वृद्धा लौंगश्री हुई हैं. लौंगश्री के तीन बेटे हैं. जिनके साथ ही वह रहती हैं. मंगलवार को एक गमी में परिवार में सभी लोग वहां चले गए. घर पर लौंगश्री अकेली थीं. इसलिए वृद्धा ने ठंड से बचने के लिए तसले में अलाव जलाया और रात में अपनी चारपाई के पास रखकर सो गईं. देर रात किसी समय तसले में सुलगी आग ने चारपाई से नीचे लटके कंबल में आग पकड़ ली. आग की लपटों में वृद्धा चारपाई पर सोते-सोते ही जल गईं. घर में कोई नहीं था और कमरा भी बंद था. इसलिए किसी ने वृद्धा की चीख भी नहीं सुनी.
क्षेत्रीय पाषर्द विजय वर्मा ने बताया कि बुधवार शाम करीब पांच बजे लौंगश्री की बहू घर लौटी तो उसने देखा कि घर के एक कमरे से धुआं निकल रहा है. जब उसने दरवाजा खोला तो चारपाई में आग सुलग रही थी. यह देखकर उसकी चीख निकल गई. चीख पुकार सुनकर पडोसी जमा हो गए. लोगों ने चारपाई की आग बुझाने के लिए पानी डाला. वृद्धा की मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें : आर्य समाज मंदिर में आए थे शादी की बात करने, पुजारी की पत्नी को लूटकर चले गए बदमाश