ETV Bharat / state

होली की रात वृद्ध महिला की निर्मम हत्या से सनसनी - आगरा पुलिस

वृद्ध महिला की निर्मम हत्या
वृद्ध महिला की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Mar 30, 2021, 10:47 AM IST

08:36 March 30

आगरा जिले में एक वृद्ध महिला की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई. पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल किए.

वृद्ध महिला की निर्मम हत्या

आगरा : ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के इंद्रापुरी काॅलोनी में मंगलवार सुबह एक वृद्ध महिला का शव मकान के दरवाजे पर मिलने से हड़कंप मच गया. वृद्धा की होली की रात में हत्या की गई है. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. वृद्धा का शव लहूलुहान हालत में मिला है. डंडे या भारी वस्तु से वृद्धा के सिर पर प्रहार किया गया है. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए हैं. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि, आशंका है कि किसी परिचित ने उसकी हत्या की है. तीन टीमें इस हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाई गई हैं. 

वृद्ध महिला की हत्या से सनसनी

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि, जगदीशपुरा की अवधपुरी पुलिस चैकी पर मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि, न्यू इंद्रा कालोनी में 70 वर्षीय प्रेमवती की हत्या हुई है. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. परिचित और परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि, प्रेमवती के तीन बच्चे हैं. पति अमर सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है. प्रेमवती ने सोमवार को खूब होली खेली और सभी से मिली थी. सोमवार रात खाना खाने के बाद प्रेमवती सो गई थी. उसी मकान में परिवार के अन्य सदस्य भी थे. मगर, किसी ने उनकी चीख नहीं सुनी. 

सुबह मिला फर्श पर शव 

पुलिस को परिजनों ने बताया है कि, मंगलवार सुबह 6 बजे प्रेमवती का लहूलुहान शव घर के मुख्य द्वार के पास फर्श पर पड़ा था. यह देखकर घर में चीख पुकार मच गई. प्रेमवती के सिर में गंभीर चोट के निशान थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

घर के मुख्य द्वार पर हत्या 

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि, मौके पर फोंरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. सबूत जुटाए गए हैं. वृद्धा के सिर में गहरे जख्म हैं. आशंका है कि, उसकी डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई है. वृद्धा की हत्या घर में हुई है. मगर, परिजन और आसपास के लोगों ने रात में चीख पुकार नहीं सुनी. महिला की हत्या में कोई परिचित या करीबी शामिल है. वृद्धा जान बचाने को घर के बाहर भागने का प्रयास कर रही होगी. तभी उसकी मुख्य द्वार के पास हत्या की गई है.

08:36 March 30

आगरा जिले में एक वृद्ध महिला की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई. पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल किए.

वृद्ध महिला की निर्मम हत्या

आगरा : ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के इंद्रापुरी काॅलोनी में मंगलवार सुबह एक वृद्ध महिला का शव मकान के दरवाजे पर मिलने से हड़कंप मच गया. वृद्धा की होली की रात में हत्या की गई है. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. वृद्धा का शव लहूलुहान हालत में मिला है. डंडे या भारी वस्तु से वृद्धा के सिर पर प्रहार किया गया है. पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए हैं. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि, आशंका है कि किसी परिचित ने उसकी हत्या की है. तीन टीमें इस हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाई गई हैं. 

वृद्ध महिला की हत्या से सनसनी

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि, जगदीशपुरा की अवधपुरी पुलिस चैकी पर मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि, न्यू इंद्रा कालोनी में 70 वर्षीय प्रेमवती की हत्या हुई है. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. परिचित और परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि, प्रेमवती के तीन बच्चे हैं. पति अमर सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है. प्रेमवती ने सोमवार को खूब होली खेली और सभी से मिली थी. सोमवार रात खाना खाने के बाद प्रेमवती सो गई थी. उसी मकान में परिवार के अन्य सदस्य भी थे. मगर, किसी ने उनकी चीख नहीं सुनी. 

सुबह मिला फर्श पर शव 

पुलिस को परिजनों ने बताया है कि, मंगलवार सुबह 6 बजे प्रेमवती का लहूलुहान शव घर के मुख्य द्वार के पास फर्श पर पड़ा था. यह देखकर घर में चीख पुकार मच गई. प्रेमवती के सिर में गंभीर चोट के निशान थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 

घर के मुख्य द्वार पर हत्या 

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि, मौके पर फोंरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. सबूत जुटाए गए हैं. वृद्धा के सिर में गहरे जख्म हैं. आशंका है कि, उसकी डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई है. वृद्धा की हत्या घर में हुई है. मगर, परिजन और आसपास के लोगों ने रात में चीख पुकार नहीं सुनी. महिला की हत्या में कोई परिचित या करीबी शामिल है. वृद्धा जान बचाने को घर के बाहर भागने का प्रयास कर रही होगी. तभी उसकी मुख्य द्वार के पास हत्या की गई है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.