आगरा : आगरा नगर निगम की सरकारी गाड़ियों से लगातार तेल की दलाली हो रही है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडयो में यह देखा जा रहा कि नगर निगम के क्लीनिंग ट्रक की फ्यूल टैंक से ईंधन की चोरी हो रही है. नगर निगम में 1,500 के करीब छोटे-बड़े सरकारी वाहन हैं, जिनसे रोज ड्राइवर की सेटिंग से तेल माफिया नगर निगम को लाखों का चूना लगा रहे हैं.
अधिकारी जान कर भी अंजान, बड़े पैमाने पर हो रही तेल चोरी
आगरा नगर निगम (Agra Municipal Corporation) भ्रष्ट्राचार का गढ़ बना गया है. यहां अधिकारियों की नाक के नीचे सरकारी वाहनों से खुले आम ईंधन की चोरी हो रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे नगर निगम के सरकारी ट्रक से डीजल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।. इस पूरे खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आगरा नगर निगम में 1,500 के करीब छोटे-बड़े वाहन हैं, जिनमे कुछ ठेकेदारी पर भी है. रोज इन वाहनों से शहर को स्वच्छ रखने का काम लिया जाता है. लेकिन आरोप है कि वाहन चालक इन सरकारी वाहनों से पेट्रोल-डीजल की चोरी करवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 81% आने से खुश नहीं थी छात्रा, "सॉरी मम्मी-सॉरी पापा" कहकर लगा दी नहर में छलांग
आरोप है कि ड्राइवर 2 से 3 दिन का ईंधन जमा कर तेल माफियाओं को तय दामों पर बेच देते हैं, जिसे तेल माफिया देहातों और पेट्रोल पम्पों को बेच कर लाभ कमा रहे हैं.
ऐसे होता है खेल
इससे पहले नगर निगम के ड्राइवरों की ओर से कुबेरपुर के पास सड़क किनारे खुलेआम तेल की चोरी कर बेचा जाता था. कई बार वीडियो वायरल होने के बाद अब कर्मचारियों और तेल माफियाओं ने शाहदरा में अवैध पार्किंग पर अड्डा बना लिया है. यहां पहले से तेल माफियाओं के गुर्गे बड़े-बड़े गैलन और पाइप लिए तैयार बैठे रहते हैं. नगर निगम की गाड़ियां लेकर चालक आते हैं और गाड़ी खड़ी कर गुर्गों को बता देते हैं, जितने लीटर तेल चालक बताता है, उतना तेल निकाल लिया जाता है और चालक को उसके तय पैसे दे दिए जाते हैं.
मेयर करेंगे औचक निरीक्षण, होगी कार्यवाही
इस मामले में आगरा के मेयर नवीन जैन (Agra Mayor Naveen Jain) ने खुद इस खेल का पर्दाफाश करने की ठानी है. उनका कहना है कि इस तेल चोरी के खेल को वह खुद मौके पर जाकर पकड़ेंगे. वहीं, नगरायुक्त टीकाराम फुंडे ने मेयर की नाराजगी के बाद अधिकारियों पर पेंच कसने शुरू के दिये हैं, जिससे नगर निगम वाहनों से हो रही तेल चोरी पर अंकुश लगाया जा सके.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप