ETV Bharat / state

आगरा: लॉकडाउन के चलते 'डोर-टू-डोर' पोषाहार वितरण की शुरुआत - nutritional distribution started

लॉकडाउन के चलते यूपी के आगरा जिले में ब्लॉक बार रोस्टर के तहत पुष्टाहार का वितरण किया जा रहा है, जिससे लॉकडाउन का पालन हो और कोरोना के संक्रमण को भी रोका जा सके.

डोर-टू-डोर पोषाहार वितरण की शुरुआत
डोर-टू-डोर पोषाहार वितरण की शुरुआत
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 12:30 PM IST

आगरा: कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों से बांटा जाने वाला पुष्टाहार अब 'डोर-टू-डोर' वितरित किया जा रहा है. आगरा में इसकी शुरुआत बाह विकासखंड में बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को पुष्टाहार को बांटा गया. अब दूसरे ब्लाक में भी रोस्टर से पुष्टाहार का 'डोर-टू-डोर' वितरण किया जाएगा.

ब्लॉक बार रोस्टर के तहत वितरित किया पुष्टाहार
जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने बताया कि 'डोर-टू-डोर' पोषाहार वितरण की शुरुआत हो गई. बाल विकास परियोजना अधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से छह से तीन वर्ष तक के 7165 बच्चों, तीन से छह साल तक के 3316 बच्चों के घरों पर पुष्टाहार बांटा जा रहा है. जिले में 1992 गर्भवती और 2077 धात्री महिलाओं को पोषाहार का लाभ दिया गया. जिले के चयनित अन्य ब्लाकों में भी टीमें पहुंचेगी.

मुख्य विकास अधिकारी जे. रीभा ने दी जानकारी

  • जिले के आठ ब्लाकों में घर-घर पुष्टाहार का वितरण का प्लान बनाया है.
  • बाह ब्लाक में पुष्टाहार बांटा गया है.
  • आगे पुष्टाहार वितरण के दौरान एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें.
  • खांसते-छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें और टीश्यू पेपर को बंद डस्टबिन में ही फेंकने के निर्देश दिए गए हैं.

आगरा: कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों से बांटा जाने वाला पुष्टाहार अब 'डोर-टू-डोर' वितरित किया जा रहा है. आगरा में इसकी शुरुआत बाह विकासखंड में बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को पुष्टाहार को बांटा गया. अब दूसरे ब्लाक में भी रोस्टर से पुष्टाहार का 'डोर-टू-डोर' वितरण किया जाएगा.

ब्लॉक बार रोस्टर के तहत वितरित किया पुष्टाहार
जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने बताया कि 'डोर-टू-डोर' पोषाहार वितरण की शुरुआत हो गई. बाल विकास परियोजना अधिकारी, क्षेत्रीय मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से छह से तीन वर्ष तक के 7165 बच्चों, तीन से छह साल तक के 3316 बच्चों के घरों पर पुष्टाहार बांटा जा रहा है. जिले में 1992 गर्भवती और 2077 धात्री महिलाओं को पोषाहार का लाभ दिया गया. जिले के चयनित अन्य ब्लाकों में भी टीमें पहुंचेगी.

मुख्य विकास अधिकारी जे. रीभा ने दी जानकारी

  • जिले के आठ ब्लाकों में घर-घर पुष्टाहार का वितरण का प्लान बनाया है.
  • बाह ब्लाक में पुष्टाहार बांटा गया है.
  • आगे पुष्टाहार वितरण के दौरान एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें.
  • खांसते-छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें और टीश्यू पेपर को बंद डस्टबिन में ही फेंकने के निर्देश दिए गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.