आगरा: जनपद में पोषण मिशन में लापरवाही बरतने वाली और जिम्मेदारी से मुंह मोड़ने वाली आशाओं की सेवा समाप्त की जाएगी. आगरा डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने लापरवाही बरतने वाली ऐसी आशाओं को चिन्हित कराकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. डीएम ने कहा कि आशाओं के जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर सबकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी. डीएम की नोटिस मिलने के बाद जनपद की आशाओं में हड़कंप मच गया है.
डीएम ने बीडीओ को दिया निर्देश
आगरा डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने जनपद के सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि, वे ब्लॉक मुख्यालय न छोड़ें. डीएम कार्यालय से कभी भी फोन से उनकी लोकेशन पूछी जा सकती है. डीएम ने कहा कि, जनपद में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों की लंबाई, वजन की माप और प्राप्त डाटा पोषण ट्रेकर पर अपलोड करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनपद में अकोला व जगनेर ब्लॉक का प्रदर्शन पिछले वर्ष की तुलना में बेहद कम है. इस बारे में उन्होंने जिम्मेदार सीडीपीओ को चेतावनी और निर्देश भी दिया है. डीएम ने कहा कि, आंगनबाड़ी केंद्रों पर नवंबर से हॉट कुक्ड मील योजना पुन शुरू की जाएगी. ऐसे केंद्र जो प्राथमिक विद्यालय या उसके 200 मीटर के दायरे में हैं. उनका हॉट कुक्ड मील उसी विद्यालय में बनेगा.
कार्य न करने पर नोटिस देकर मांगा जवाब
डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि जनपद में कार्य न करने वाली 212 आशाओं को चिह्नित किया है. जिन्हें 15 दिन का कार्य न करने के बिंदुवार विवरण सहित नोटिस देकर जवाब मांगाा गया है. संतुष्ट जवाब ना मिलने पर इन आशाओं की एमओआईसी और सेवा समाप्ति करने व रिक्त स्थान पर 15 दिन में ग्राम पंचायत की खुली बैठक कराकर नई नियुक्ति करने की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही जिले में 30 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण भी प्रस्तावित है. जो 30 नवंबर 2023 तक पूर्ण कराया जाएगा.
निजी अस्पातलों में प्रसव कराने पर आशाओं पर होगी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि केंद्रों पर औचक निरीक्षण के दौरान यदि आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्टेडियो मीटर, इन्फेंटो मीटर, वजन मशीन नहीं मिली या खराब मिलेगी. इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ डीएम ने ऐसी आशाओं और एएनएम को सख्त निर्देश दिया है कि जो कमीशन के चलते निजी अस्पातलों में गर्भवती का प्रसव कराती हैं. यदि दोबारा सरकारी अस्पताल में गर्भवती का प्रसव नहीं कराने की शिकायत मिली तो उनकी भी सेवा समाप्त की जाएगी.
यह भी पढ़ें-आगरा में 'आशा डायरी' से भ्रूण लिंग परीक्षण की निगरानी, जानें पूरी प्लानिंग
यह भी पढ़ें-आशा कार्यकर्ताओं ने सीएचसी अधीक्षक से कहा- आपसे कुर्सी नहीं संभलती तो इसे छोड़ दें