आगरा: कोरोना यूपी में बहुत तेजी से अपना पैर पसार रहा है. संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. आगरा कोरोना का हॉटस्पॉट हो चुका है. यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 140 हो गई है. जिसमें संक्रमित जमातियों की संख्या 50 के पार है. लेकिन आगरा में कौन- कौन 'सुपर स्प्रेडर' हैं. कौन से स्थान पर संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको जानने का प्रयास ईटीवी भारत ने किया है.
क्या है 'सुपर स्प्रेडर'
'सुपर स्प्रेडर ' का मतलब जिसने किसी एक बीमारी से कई लोगों को संक्रमित किया हो उसे 'सुपर स्प्रेडर' कहा जाता है. न्यू आगरा क्षेत्र में तेजी से कोरोना फैल रहा है. शहर के पारस हॉस्पिटल में संक्रमितों की संख्या 20 पहुंच गई है. इसके अलावा सार्थक हॉस्पिटल में भी दो संक्रमित मरीज पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो फतेहपुर सीकरी में सर्वाधिक 26 कोरोना संक्रमित मिले हैं. यहां बहुत तेजी से संक्रमण ने पैर पसारा है.
13 अप्रैल तक मिले 140 पॉजिटिव केस-
आगरा में सबसे पहले दो मार्च को कोरोना संक्रमित के पांच मामले सामने आए थे. जिसके बाद यह आकड़ा बढ़ता ही चला गया जो अब 140 तक पहुंच गया है. इसकी चपेट में शहर के पारस हॉस्पिटल, एस.आर हॉस्पिटल, सार्थक हॉस्पिटल, रश्मि मेडिकेयर और आनंद मंगल हॉस्पिटल भी आ चुके हैं.
इन थाना क्षेत्र में को किया गया हॉटस्पॉट घोषित-
न्यू आगरा में 06, जगदीशपुरा में 04, हरिपर्वत में 04, ताजगंज में 03, एत्मादउद्दौला में 02, एमएम गेट में 02 और शाहगंज, मंटोला, इरादतनगर, खंदौली, कोतवाली, सैंया, लोहामंडी और फतेहपुर सीकरी में एक-एक हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.
यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ-
दो मार्च को जूता कारोबारी के यहां पांच लोग पॉजिटिव पाये गए थे. इसके बाद 7 मार्च को जूता कारोबारी की फैक्ट्री में मैनेजर भी पॉजिटिव मिला. 8 मार्च जूता कारोबारी की फैक्ट्री में मैनेजर की पत्नी का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया. 13 मार्च बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती पॉजिटिव मिली. 26 मार्च अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा पॉजिटिव आया. ऐसे ही देखते ही देखते इस संक्रमण ने शहर के कई इलाकों के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
केजीएमयू के अनुसार आगरा में 13 अप्रैल को ही एक साथ 35 नए मामले सामने आए हैं.
लोगों से अपील-
लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहे. हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें. सब्जी गर्म पानी से धुल कर ही बनाएं. बहुत जरूरी होने पर बाहर निकलें, बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाना ना भूलें.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: टीम 11 के साथ बैठक में सीएम योगी ने की पीलीभीत की सराहना, दिए निर्देश