आगराः जिले में अबतक एक्टिव कोरोना के मरीजों की संख्या 1230 हो गई है. बीते 24 घंटे की बात करें तो हर पांच मिनट में एक संक्रमित मिल रहा है. जिस तरह से आगरा में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों को लेकर जिला प्रशासन ने अब नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत जिले में तमाम पाबंदी लागू की है. जिला प्रशासन ने स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क जिम को पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं रेस्टोरेंट, फूड प्वाइंट के साथ ही सिनेमा हॉल 50 फीसदी की क्षमता से खोले जाएंगे.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में रविवार को दो कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं को भर्ती कराया गया था. दोनों ही गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकों ने डिलीवरी कराई है. नवजात को फौरन प्रसूताओं से अलग किया गया है. जिससे नवजात कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं आए हैं.
आपको बता दें कि आगरा में लगातार नए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिले में आगरा महापौर नवीन जैन, बीजेपी विधायक योगेंद्र उपाध्याय, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे भी संक्रमित हो चुके हैं.
आगरा में सबसे बढ़ी दुविधा ये है कि जीनोम सीक्वेसिंग में यहां के संक्रमितों में डेल्टा और ओमीक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. डेल्टा बेहद खतरनाक वैरिएंट है. इस वैरिएंट ने ही कोरोना की दूसरी लहर में कहर बरपाया था.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जिले में अब 1230 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. जिनमें आधे से ज्यादा संक्रमितों में कोई लक्षण ही नहीं हैं. अधिकतर संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं. लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं. जनता से अपील है कि, लोग घरों में रहें. भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचें. मास्क जरूर लगाएं. सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
यह जारी हुई नई गाइडलाइन
- स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क और सिम रहेंगे बंद.
- रेस्टोरेंट्स, फूड प्वाइंट और सिनेमा हॉल 50 फीसदी की क्षमता से संचालित होंगे.
- आईटी और आईटीईएस से संबंधित निजी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू करेंगीं.
शादी समारोह और अन्य आयोजन की गाइडलाइन
- शादी समारोह या अन्य आयोजन के स्थानों पर एक समय पर अधिकतम 100 लोग ही उपस्थित रहेंगे. सभी अतिथि मास्क लगाएंगे. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखेंगे. एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग भी होनी चाहिए.
- खुले स्थानों पर आयोजन के दौरान मैदान की क्षमता को देखकर 50% अतिथियों की ही उपस्थिति रहेगी. सभी मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखेंगे. सैनिटाइजर का भी उपयोग करेंगे. आने वाले अतिथियों के थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- यूपी कोरोना अपडेट: सोमवार सुबह मिले 3 हजार नए मरीज, बूस्टर डोज आज से
हर दिन बढ़ रहे हॉटस्पॉट
जिस तरह से आगरा में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. उससे शहर में हर दिन नए-नए हॉटस्पॉट बंद रहे हैं. दयालबाग क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. इसके बाद संक्रमितों की संख्या कमलानगर क्षेत्र में है. आवास विकास कालोनी, शाहगंज, सिकंदरा, सदर, बुंदू कटरा, आगरा कैंट, ताजगंज, यमुनापार के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की मॉनिटरिंग कर रहा है.