ETV Bharat / state

आगरा: ताजनगरी में सड़क पर कूड़ा फेंकने पर भरना पड़ेगा जुर्माना - आगरा ताजा न्यूज

उत्तर प्रदेश के आगरा नगर निगम में सड़कों पर कचरा फेंका तो खैर नहीं. ऐसा करने वालों को भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ेगा. शहर साफ और स्वच्छ रहे इसके लिए नगर परिषद प्रशासन कचरा फेंकने, कूड़ा जलाने सहित अन्य को लेकर नई जुर्माना सूची तैयार की है.

कूड़ा फेंकने पर भरना पड़ेगा जुर्माना.
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 1:21 PM IST

आगरा: कोई भी शहर तभी स्वच्छ रह सकता है, जब वहां की जनता सहयोग करें. साफ सफाई के मामले में आगरा नगर निगम फेल है. हजारों की संख्या में टूरिस्ट आगरा आते हैं. उन्हें गंदगी और कूड़े के ढेर मिलते हैं. इससे शहर की छवि को धब्बा लगता है. इसकी वजह नगर निगम और जनता भी लापरवाह रवैया है. ताजनगरी में महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से सड़क पर कूड़ा फेंकने पर ज्यादा जुर्माना देना होगा. अब कूड़ा फेंकने पर हेलमेट लगाने से 2 गुना ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा. यह नई जुर्माना राशि शहर ही नहीं कस्बा, नगर पालिका, नगर पंचायत पर भी वसूली जाएगी.

कूड़ा फेंकने पर भरना पड़ेगा जुर्माना.

इसे भी पढ़ें- आगरा: डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में घोटाला, नगर निगम सदन में छाया रहा मुद्दा

आगरा नगर निगम ने कचरा फेंकने, कूड़ा जलाने सहित अन्य को लेकर नई जुर्माना सूची तैयार की है. इसमें खुले में कूड़ा, सड़क पर मलबा फेंकना, प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग करना भी शामिल है.

कूड़े को लेकर के नगर निगम के जुर्माना राशि का विवरण

जुर्माना राशि आवासीय क्षेत्र में कचरा फेंकना 500 रुपये
दुकानदारों द्वारा खुले में कचरा फेंकना 550 रुपये
प्लास्टिक, पॉलिथीन,थर्माकोल का इस्तेमाल 1,000 रुपये
खाली प्लॉट में कचरा गोबर फेंकना 1,000 रुपये
सड़क पर मछली पकाना और गंदगी फैलाना 1,000 रुपये
रेस्टोरेंट द्वारा कचरा खुले में कचरा डालना 1,500 रुपये
अस्पताल की गंदगी सड़क पर फेंकना 2,000 रुपये
सड़क फुटपाथ पर ढाबा चलाकर गंदगी करना 2,500 रुपये
होटल द्वारा खुले में कूड़ा फेंकना 2,500 रुपये
कूड़ा फेकना 5,000 रुपये
कूड़ा कहीं भी जलाना 5,000 रुपये
मैरिज होम से गीला-सूखा कूड़ा अलग न देना 5,000 रुपये
शादी, विवाह में बाहर खुले में कचरा फेंकना 5,000 रुपये
खुले में शौच करना 5,000 रुपये
सड़क पर भवन निर्माण सामग्री फेंकना 50,000 रुपये


नगर निगम अधिकारियों का मानना है कि जुर्माना राशि बढ़ाने से लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं. लोग हेलमेट लगाकर बाइक और सीट बेल्ट लगा चारपहिया गाड़ियां चलाने लगे हैं. वैसे ही जुर्माना राशि बढ़ाई जाने से लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे. इधर-उधर कूड़े को इधर-उधर नहीं फेंकेंग और न ही उसे जलाएंगे.

दो साल से लगातार नगर निगम लोगों को जागरूक कर रहा है. लोग कूड़े को इधर-उधर नहीं फेंके. कूड़े को जलाए नहीं. लेकिन जनता का सहयोग नहीं मिल रहा है. अभी लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही है कि लोग खाली प्लॉट, नाले, और सड़क पर मलबा और कचरा फेंक देते हैं. एनजीटी की ओर से लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है. आगरा में खुले में कचरा जलाने पर न्यूनतम जुर्माना 5 हजार है. ऐसे ही नाला और नाली में कचरा फेंकने पर 2 हजार का चालान है. ऐसे ही तमाम तरह से शहर को गंदा करने पर जुर्माना राशि निर्धारित की गई है. अब इसे सख्ती से लागू किया जाएगा, जो लोग दोबारा गंदगी या कचरा फेंकते पकड़ जाएंगे. उनसे 3 गुना तक जुर्माना वसूला जाएगा.
-राजीव कुमार राठी, पर्यावरण अभियंता, आगरा नगर निगम

आगरा: कोई भी शहर तभी स्वच्छ रह सकता है, जब वहां की जनता सहयोग करें. साफ सफाई के मामले में आगरा नगर निगम फेल है. हजारों की संख्या में टूरिस्ट आगरा आते हैं. उन्हें गंदगी और कूड़े के ढेर मिलते हैं. इससे शहर की छवि को धब्बा लगता है. इसकी वजह नगर निगम और जनता भी लापरवाह रवैया है. ताजनगरी में महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से सड़क पर कूड़ा फेंकने पर ज्यादा जुर्माना देना होगा. अब कूड़ा फेंकने पर हेलमेट लगाने से 2 गुना ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा. यह नई जुर्माना राशि शहर ही नहीं कस्बा, नगर पालिका, नगर पंचायत पर भी वसूली जाएगी.

कूड़ा फेंकने पर भरना पड़ेगा जुर्माना.

इसे भी पढ़ें- आगरा: डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में घोटाला, नगर निगम सदन में छाया रहा मुद्दा

आगरा नगर निगम ने कचरा फेंकने, कूड़ा जलाने सहित अन्य को लेकर नई जुर्माना सूची तैयार की है. इसमें खुले में कूड़ा, सड़क पर मलबा फेंकना, प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग करना भी शामिल है.

कूड़े को लेकर के नगर निगम के जुर्माना राशि का विवरण

जुर्माना राशि आवासीय क्षेत्र में कचरा फेंकना 500 रुपये
दुकानदारों द्वारा खुले में कचरा फेंकना 550 रुपये
प्लास्टिक, पॉलिथीन,थर्माकोल का इस्तेमाल 1,000 रुपये
खाली प्लॉट में कचरा गोबर फेंकना 1,000 रुपये
सड़क पर मछली पकाना और गंदगी फैलाना 1,000 रुपये
रेस्टोरेंट द्वारा कचरा खुले में कचरा डालना 1,500 रुपये
अस्पताल की गंदगी सड़क पर फेंकना 2,000 रुपये
सड़क फुटपाथ पर ढाबा चलाकर गंदगी करना 2,500 रुपये
होटल द्वारा खुले में कूड़ा फेंकना 2,500 रुपये
कूड़ा फेकना 5,000 रुपये
कूड़ा कहीं भी जलाना 5,000 रुपये
मैरिज होम से गीला-सूखा कूड़ा अलग न देना 5,000 रुपये
शादी, विवाह में बाहर खुले में कचरा फेंकना 5,000 रुपये
खुले में शौच करना 5,000 रुपये
सड़क पर भवन निर्माण सामग्री फेंकना 50,000 रुपये


नगर निगम अधिकारियों का मानना है कि जुर्माना राशि बढ़ाने से लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं. लोग हेलमेट लगाकर बाइक और सीट बेल्ट लगा चारपहिया गाड़ियां चलाने लगे हैं. वैसे ही जुर्माना राशि बढ़ाई जाने से लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे. इधर-उधर कूड़े को इधर-उधर नहीं फेंकेंग और न ही उसे जलाएंगे.

दो साल से लगातार नगर निगम लोगों को जागरूक कर रहा है. लोग कूड़े को इधर-उधर नहीं फेंके. कूड़े को जलाए नहीं. लेकिन जनता का सहयोग नहीं मिल रहा है. अभी लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही है कि लोग खाली प्लॉट, नाले, और सड़क पर मलबा और कचरा फेंक देते हैं. एनजीटी की ओर से लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है. आगरा में खुले में कचरा जलाने पर न्यूनतम जुर्माना 5 हजार है. ऐसे ही नाला और नाली में कचरा फेंकने पर 2 हजार का चालान है. ऐसे ही तमाम तरह से शहर को गंदा करने पर जुर्माना राशि निर्धारित की गई है. अब इसे सख्ती से लागू किया जाएगा, जो लोग दोबारा गंदगी या कचरा फेंकते पकड़ जाएंगे. उनसे 3 गुना तक जुर्माना वसूला जाएगा.
-राजीव कुमार राठी, पर्यावरण अभियंता, आगरा नगर निगम

Intro:यह खबर स्पेशल है. इसमें ईटीवी भारत स्पेशल का लोगो भी लगाया जाए. खबर की पैकेजिंग होनी है, क्योंकि इसमें ग्राफिक्स बनेंगे. उससे ही ट्रैफिक चालान और नगर निगम के बढ़े हुए जुर्माना राशि को तुलनात्मक दिखाया जा सकता है. आगरा. कोई भी शहर तभी स्वच्छ रह सकता है, जब वहां की जनता सहयोग और सपोर्ट करें. साफ सफाई के मामले में आगरा नगर निगम फेल है. हजारों की संख्या में टूरिस्ट आगरा आते हैं. उन्हें गंदगी और कूड़े के ढेर मिलते हैं. इससे शहर की छवि को धब्बा लगता है. इसकी वजह नगर निगम और जनता भी लापरवाह रवैया है. यही वजह है कि नगर निगम की अब लापरवाह और गंदगी फैलाने वालों की जेब पर है. ताजनगरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन आगामी 2 अक्टूबर से सड़क पर कूड़ा फेंकने पर ज्यादा जुर्माना देना होगा. अब कूड़ा फेंकने पर हेलमेट लगाने से 2 गुना ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा. यह नई जुर्माना राशि शहर ही नहीं कस्बा, नगर पालिका, नगर पंचायत पर भी वसूली जाएगी.


Body:आगरा नगर निगम ने कचरा फेंकने, कूड़ा जलाने सहित अन्य तमाम को लेकर नई जुर्माना सूची तैयार की है.इसमें खुले में कूड़ा, सड़क पर मलबा फेंकना, प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग करना भी शामिल है. ग्राफिक्स के लिए कूड़े को लेकर के नगर निगम के जुर्माना राशि चालान होने का कारण................................जुर्माना राशि आवासीय क्षेत्र में कचरा फेंकना........................500 रुपए दुकानदारों द्वारा खुले में कचरा फेंकना.................550 रुपए प्लास्टिक, पॉलिथीन,थर्माकोल का इस्तेमाल.........1000 रुपए खाली प्लॉट में कचरा गोबर फेंकना.....................1000 रुपए सड़क पर मछली पकाना और गंदगी फैलाना.........1000 रुपए रेस्टोरेंट द्वारा कचरा खुले में कचरा डालना............1500 रुपए अस्पताल की गंदगी सड़क पर फेंकना..................2000 रुपए सड़क फुटपाथ पर ढाबा चलाकर गंदगी करना........2500 रुपए होटल द्वारा खुले में कूड़ा फेंकना.........................2500 रुपए कूड़ा फेकना ................................................5000 रुपए कूड़ा कहीं भी जलाना......................................5000 रुपए मैरिज होम से गीला-सूखा कूड़ा अलग न देना........5000 रुपए शादी, विवाह में बाहर खुले में कचरा फेंकना..........5000 रुपए खुले में शौच करना..........................................5000 रुपए सड़क पर भवन निर्माण सामग्री फेंकना...............50000 रुपए ट्रैफिक की जुर्माना राशि का चार्ट ट्रैफिक नियम.................................जुर्माना राशि हेलमेट नहीं लगाना........................500 रुपए सीट बैल्ट न लगाना........................500 रुपए इंश्योरेंस नहीं होना..........................2000 रुपए ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होना.............2500 रुपए प्रदूषण प्रमाण पत्र न होना ...............2500 रुपए ओवर स्पीड..................................2500 रुपए आरसी नहीं होना ..........................5000 रुपए ...... पहले समझा, शिकायतें कम नहीं हुई तो बढ़ाया जुर्माना नगर निगम के पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी ने बताया कि 2 साल से लगातार नगर निगम लोगों को जागरूक कर रहा है. लोग कूड़े को इधर-उधर नहीं फेंके. कूड़े को जलाए नहीं. लेकिन जनता का सहयोग नहीं मिल रहा है. अभी लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही है कि लोग खाली प्लॉट, नाले, नाली म और सड़क पर मलबा और कचरा फेंक देते हैं. एनजीटी की ओर से लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही है. आगरा में खुले में कचरा जलाने पर न्यूनतम जुर्माना ₹5000 है. ऐसे ही नाला और नाली में कचरा फेंकने पर ₹2000 का चालान है. ऐसे ही तमाम तरह से शहर को गंदा करने पर जुर्माना राशि निर्धारित की गई है. अब इसे सख्ती से लागू किया जाएगा, जो लोग दोबारा गंदगी या कचरा फेंकते पकड़ जाएंगे. उनसे 3 गुना तक जुर्माना वसूला जाएगा.


Conclusion:नगर निगम अधिकारियों का मानना है कि जुर्माना राशि बढ़ाने से लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं. लोग हेलमेट लगाकर बाइक और सीट बेल्ट लगा चारपहिया गाड़ियां चलाने लगे हैं. वैसे ही जुर्माना राशि बढ़ाई जाने से लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे. इधर-उधर कूड़े को इधर-उधर नहीं फेंकेंग और ना ही उसे जलाएंगे. ....... बाइट राजीव कुमार राठी, पर्यावरण अभियंता (आगरा नगर निगम) । ....... श्यामवीर सिंह आगरा 8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.