ETV Bharat / state

बीजेपी सांसदों की जंग में फंसी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी - रामशंकर कठेरिया

यूपी के आगरा में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर जिला पंचायत कार्यालय के बाहर सदस्यों ने हंगामा किया. इस दौरान सदस्यों ने जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. विरोधी खेमे के सदस्यों ने एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष सांसद रामशंकर कठेरिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

जिला पंचायत सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 4:39 PM IST

आगरा: जिले से बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल और इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया के गुटों के बीच तलवारें खिंच गईं हैं. इन दो गुटों की आपसी लड़ाई में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी फंस गई है. वहीं एक गुट जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आया है. इस गुट के 28 जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

जिला पंचायत सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन.
विरोध में उतरे 28 जिला पंचायत सदस्य
  • शुक्रवार सुबह 10:30 बजे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय पहुंच गए.
  • इसके बाद वहां जिला पंचायत सदस्यों का पहुंचना शुरू हुआ.
  • विरोधी खेमे के जिला पंचायत सदस्य एक बस में आए.
  • जिला पंचायत कार्यालय के गेट पर पुलिस और प्रशासन ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया.
  • इस पर विरोधी खेमे के जिला पंचायत सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया.

हमारे साथ 28 सदस्य हैं लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. सांसद राम शंकर कठेरिया के दबाव में ऐसा किया जा रहा है. उनके इशारे पर ही पुलिस और प्रशासन हमें अंदर नहीं जाने दे रहा है.
- शिवजी रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य

हम सभी गाड़ी से आ रहे थे, तभी वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल के साथी कार से आए और हमारे चार सदस्यों को जबरन अपने साथ ले गए. उनके साथ मारपीट भी की गई है. हमारे साथ 28 सदस्य हैं और हम अविश्वास प्रस्ताव पास कराके जाएंगे.
- सतीश त्यागी, जिला पंचायत सदस्य

जिला पंचायत सदस्यों की मांग थी कि उनके साथ एक हेल्पर साथ जाना चाहिए. जिस पर एक राय बन गई और जिला पंचायत सदस्य आ रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन मुस्तैद किया गया है.
- केपी सिंह, एडीएम सिटी

बता दें कि आगरा में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. बीजेपी के आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल और इटावा से सांसद व एससी एसटी आयोग अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया के अलग-अलग गुट बने हुए हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल का सिर्फ डेढ़ साल का कार्यकाल बाकी रह गया है. इसके बाद भी 28 सदस्यों ने बीते दिनों जिला अधिकारी एनजी रवि कुमार को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था. इस पर बहस और मतदान के लिए 12 जुलाई की तारीख दी गई थी.

आगरा: जिले से बीजेपी सांसद एसपी सिंह बघेल और इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया के गुटों के बीच तलवारें खिंच गईं हैं. इन दो गुटों की आपसी लड़ाई में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी फंस गई है. वहीं एक गुट जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आया है. इस गुट के 28 जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

जिला पंचायत सदस्यों ने किया विरोध प्रदर्शन.
विरोध में उतरे 28 जिला पंचायत सदस्य
  • शुक्रवार सुबह 10:30 बजे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय पहुंच गए.
  • इसके बाद वहां जिला पंचायत सदस्यों का पहुंचना शुरू हुआ.
  • विरोधी खेमे के जिला पंचायत सदस्य एक बस में आए.
  • जिला पंचायत कार्यालय के गेट पर पुलिस और प्रशासन ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया.
  • इस पर विरोधी खेमे के जिला पंचायत सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया.

हमारे साथ 28 सदस्य हैं लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. सांसद राम शंकर कठेरिया के दबाव में ऐसा किया जा रहा है. उनके इशारे पर ही पुलिस और प्रशासन हमें अंदर नहीं जाने दे रहा है.
- शिवजी रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य

हम सभी गाड़ी से आ रहे थे, तभी वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल के साथी कार से आए और हमारे चार सदस्यों को जबरन अपने साथ ले गए. उनके साथ मारपीट भी की गई है. हमारे साथ 28 सदस्य हैं और हम अविश्वास प्रस्ताव पास कराके जाएंगे.
- सतीश त्यागी, जिला पंचायत सदस्य

जिला पंचायत सदस्यों की मांग थी कि उनके साथ एक हेल्पर साथ जाना चाहिए. जिस पर एक राय बन गई और जिला पंचायत सदस्य आ रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन मुस्तैद किया गया है.
- केपी सिंह, एडीएम सिटी

बता दें कि आगरा में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. बीजेपी के आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल और इटावा से सांसद व एससी एसटी आयोग अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया के अलग-अलग गुट बने हुए हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल का सिर्फ डेढ़ साल का कार्यकाल बाकी रह गया है. इसके बाद भी 28 सदस्यों ने बीते दिनों जिला अधिकारी एनजी रवि कुमार को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था. इस पर बहस और मतदान के लिए 12 जुलाई की तारीख दी गई थी.

Intro:आगरा.
आगरा में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर के अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार सुबह बहस और मतदान होना है. मगर इससे पहले ही एक गुट ने जिला पंचायत कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया.पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. बीते दिनों अठाईस जिला पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जिस पर शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तिथि तय की गई थी. बता दें कि आगरा से बीजेपी के सांसद एसपी सिंह बघेल और इटावा से बीजेपी के सांसद रामशंकर कठेरिया की सियासी जंग में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी फंसी हुई है.



Body:आगरा में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर के अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. बीजेपी के आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल और बीजेपी के इटावा से सांसद व एससी एसटी आयोग अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया के अलग-अलग गुट बने हुए हैं. जबकि, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल का सिर्फ डेढ़ साल का कार्यकाल रह गया है. इसके बाद भी 28 सदस्यों ने बीते दिनों जिला अधिकारी एनजी रवि कुमार को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था. जिस पर 12 जुलाई की तिथि बहस और मतदान को लेकर के दी गई थी.
शुक्रवार सुबह 10:30 बजे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय पहुंच गए. इसके बाद जिला पंचायत सदस्यों का पहुंचना शुरू हुआ. विरोधी खेमे के जिला पंचायत सदस्य एक बस में आए. जिला पंचायत कार्यालय के गेट पर पुलिस और प्रशासन ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया. कहा कि सिर्फ पंचायत सदस्य ही अंदर जाएगा. इस पर जिला पंचायत सदस्यों ने विरोधी खेमे के जिला पंचायत सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

जिला पंचायत सदस्य शिवजी रघुवंशी ने बताया कि हमारे साथ 28 सदस्य हैं. लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. सांसद राम शंकर कठेरिया के दबाव में ऐसा किया जा रहा है. यह सब इटावा से बीजेपी के सांसद रामशंकर कठेरिया हो रहा है. पुलिस और प्रशासन इसलिए हमें अंदर नहीं जाने दे रहा है.

जिला पंचायत सदस्य सतीश त्यागी ने बताया कि हम लोग सभी गाड़ी से आ रहे थे. हमारे साथ 32 सदस्य थे. तभी वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल के साथी कार से आए और हमारे चार सदस्यों को जबरन अपने साथ ले गए. उनके साथ मारपीट भी की है. हमारे साथ 28 सदस्य हैं और हम अविश्वास प्रस्ताव पास करा करके जाएंगे.

एडीएम सिटी केपी सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्यों की मांग थी कि उनके साथ एक हेल्पर साथ जाना चाहिए. जिस पर एक राय बन गई. जिला पंचायत सदस्य आ रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन मुस्तैद किया गया है. पुलिस कर्मी तैनात किए गए.



Conclusion:जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर कार्यालय के बाहर विरोध पंचायत सदस्यों ने हंगामा किया. जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष व इटावा से बीजेपी के सांसद रामशंकर कठेरिया पर विरोधी खेमे के सदस्यों ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

.....
पहली बाइट जिला पंचायत सदस्य शिवजी रघुवंशी की, दूसरी बाइट जिला पंचायत सदस्य सतीश त्यागी की और तीसरी बाइट एडीएम सिटी केपी सिंह की है.

.......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.