ETV Bharat / state

ताजमहल से सस्ता है ताज व्यू प्वाइंट से रात्रि दीदार, एडीए ऐसे बनाएगा पर्यटकों में लोकप्रिय - आगरा ताजा खबर

आगरा विकास प्राधिकरण मेहताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट को रोजाना रात में खोलने जा रहा है. रोजाना खुलने से यह सैलानियों के बीच लोकप्रिय होगा. वहीं, ताजमहल की अपेक्षा ताज व्यू प्वाइंट से रात्रि दर्शन की टिकट सस्ती होने से सैलानी इस ओर आकर्षित होंगे. वहीं एडीए ताज व्यू प्वाइंट को पर्यटकों में लोकप्रिय बनाने के लिए अब प्रचार-प्रसार पर भी जोर दे रहा है.

ताजमहल से सस्ता है ताज व्यू प्वाइंट से रात्रि दीदार
ताजमहल से सस्ता है ताज व्यू प्वाइंट से रात्रि दीदार
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 11:45 AM IST

आगरा: कोरोना संक्रमण से मून लाइट में ताजमहल का दीदार बंद है. सवा साल से मोहब्बत की निशानी के दीवाने मायूस हैं. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने टूरिस्टों की मायूसी दूर करने और नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक कदम बढ़ाया है. जल्द ही पर्यटकों को पूर्णिमा के पांच दिन ही नहीं, हर दिन मून लाइट में ताज का दीदार कराया जाएगा. एडीए ने मेहताब बाग, यमुना किनारे स्थित ताज व्यू प्वाइंट को मून लाइट में खोलने की प्लानिंग की है. यहां का टिकट भी ताजमहल से कम है. एडीए ताज व्यू प्वाइंट को पर्यटकों में लोकप्रिय बनाने के लिए अब प्रचार प्रसार पर भी जोर दे रहा है. जिसके तहत दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 और यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टोल फ्लैक्स पर होर्डिंग लगवाई जाएगी. जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक मून लाइट में ताज का दीदार करें.

बता दें कि, नबंवर-2021 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ताजमहल मून लाइट में दोबारा खोला गया था. शरद पूर्णिमा पर पांच दिन ताजमहल रात में खुलना शुरू हुआ था. मून लाइट में 50-50 के ग्रुप में पर्यटकों को एंट्री दी जाती है. आठ ग्रुप यानी 400 पर्यटक ही एक दिन में जा सकते हैं.

देखें रिपोर्ट.

विभाग की कोई एसओपी नहीं बनी
बता दें कि, कोरोना संक्रमण की वजह से 17 मार्च 2020 को एएसआई ने ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारक बंद कर दिए थे. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि लाॅकडाउन के बाद 21 सितंबर-2020 को कोरोना संक्रमण के चलते स्टैंडर्स आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) बनाकर ताजमहल और आगरा किला समेत सभी स्मारक पर्यटकों के लिए अनलाॅक कर दिए गए. मगर, मून लाइट में ताजमहल के रात्रि दर्शन कराने की कोई एसओपी नहीं बनी है और न ही कोई आदेश आया. कोरोना की दूसरी लहर में 16 अप्रैल-2021 को ताजमहल समेत सभी स्मारक फिर से पर्यटकों के लिए लाॅक हो गए. फिर 16 जून-2021 को ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री शुरू हुई. मगर, अभी तक विभाग की ओर से मून लाइट में ताजमहल को पर्यटकों को खोलने की न कोई एसओपी बनी है और न ही गाइडलाइन बनी है.

ताज व्यू प्वाइंट
ताज व्यू प्वाइंट

इसे भी पढ़ें-ताजनगरी में गर्मी और उमस से लोग बेहाल, मानसून का इंतजार

गोल्फ कार्ट चलेंगी और बढ़ेंगी सुविधाएं
एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि एडीए का मेहताब बाग यमुना किनारे ताज व्यू प्वाइंट है. अब ताज व्यू प्वाइंट को मून लाइट में रात्रि दर्शन के लिए खोलने की तैयारी की है. यहां पर्यटक आसानी से रात में आ जा सकेंगे. पार्किंग से टिकट विंडो तक पर्यटकों के आने जाने को गोल्फ कार्ट चलेंगी. सुरक्षा के भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को ग्रुप का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस बारे में पर्यटन उद्यमियों के साथ बैठक हो गई है. जिससे ताज व्यू प्वाइंट पर नाइट टूरिज्म को बढ़ाया जा सके. ताजमहल की तरह यहां पर भी ड्रोन कैमरा प्रतिबंधित रहेगा. व्यावसायिक फोटोग्राफी की अनुमति भी नहीं होगी.

ताज व्यू प्वाइंट
ताज व्यू प्वाइंट

एडीए का बहुत अच्छा प्रयास
उत्तर प्रदेश टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान का कहना है कि एडीए का यमुना किनारे मेहताब बाग पर बनाया गया ताज व्यू प्वाइंट एक अच्छा प्रयास है. यह देर रात तक खोला जाएगा. इससे कोई भी और कभी भी ताजमहल का यहां से रात्रि में दीदार कर सकता है. क्योंकि, पूरे महीने खुला रहेगा. इससे निश्चित तौर पर पर्यटक रात्रि में रुकेंगे. जिससे ताजमहल की चमक देख सकें. इससे आगरा में पर्यटन की पूरी श्रंखला भी रात में चलेगी. जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

इसे भी पढ़ें-ताजमहल में अदा की जाएगी ईद-उल-अजहा की नमाज, इतने लोगों को मिली इजाजत

ताजमहल
ताजमहल

ताजमहल से टिकट भी सस्ता
ताज व्यू प्वाइंट का टिकट मून लाइट में भारतीय पर्यटकों के लिए ताजमहल से सस्ता है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से मून लाइट में ताजमहल के दीदार का टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 510 रुपए और विदेशी पर्यटकों का टिकट 750 रुपए का है. जबकि, ताज व्यू प्वाइंट से मून लाइट में ताज के दीदार का टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 200 रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 500 रुपए का है.

दिन में टिकट दर

पर्यटकताजमहलताज व्यू प्वाइंट
भारतीय50 रुपए50 रुपए
विदेशी 1100 रुपए200 रुपए

रात्रि में टिकट दर

पर्यटकताजमहलताज व्यू प्वाइंट
भारतीय510 रुपए200 रुपए
विदेशी 750 रुपए500 रुपए

यह भी प्लानिंग हुई

  • पार्किंग से व्यू प्वाइंट तक सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.
  • पर्यटकों के आने जाने को पार्किंग से गोल्फ कार्ट चलेंगी.
  • पर्यटकों के साथ लाइसेंसी गाइड भी जा सकेंगे.
  • व्यू प्वाइंट के पास शौचालयों का निर्माण होगा.
  • व्यू प्वाइंट पर खाने पीने की चीजें नहीं जाएंगी.
  • ताज व्यू प्वाइंट पर ड्रोन कैमरे और ट्राइपाॅड पर पाबंदी रहेगी.

आगरा: कोरोना संक्रमण से मून लाइट में ताजमहल का दीदार बंद है. सवा साल से मोहब्बत की निशानी के दीवाने मायूस हैं. आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने टूरिस्टों की मायूसी दूर करने और नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक कदम बढ़ाया है. जल्द ही पर्यटकों को पूर्णिमा के पांच दिन ही नहीं, हर दिन मून लाइट में ताज का दीदार कराया जाएगा. एडीए ने मेहताब बाग, यमुना किनारे स्थित ताज व्यू प्वाइंट को मून लाइट में खोलने की प्लानिंग की है. यहां का टिकट भी ताजमहल से कम है. एडीए ताज व्यू प्वाइंट को पर्यटकों में लोकप्रिय बनाने के लिए अब प्रचार प्रसार पर भी जोर दे रहा है. जिसके तहत दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 और यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टोल फ्लैक्स पर होर्डिंग लगवाई जाएगी. जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक मून लाइट में ताज का दीदार करें.

बता दें कि, नबंवर-2021 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ताजमहल मून लाइट में दोबारा खोला गया था. शरद पूर्णिमा पर पांच दिन ताजमहल रात में खुलना शुरू हुआ था. मून लाइट में 50-50 के ग्रुप में पर्यटकों को एंट्री दी जाती है. आठ ग्रुप यानी 400 पर्यटक ही एक दिन में जा सकते हैं.

देखें रिपोर्ट.

विभाग की कोई एसओपी नहीं बनी
बता दें कि, कोरोना संक्रमण की वजह से 17 मार्च 2020 को एएसआई ने ताजमहल समेत देशभर के सभी स्मारक बंद कर दिए थे. एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि लाॅकडाउन के बाद 21 सितंबर-2020 को कोरोना संक्रमण के चलते स्टैंडर्स आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) बनाकर ताजमहल और आगरा किला समेत सभी स्मारक पर्यटकों के लिए अनलाॅक कर दिए गए. मगर, मून लाइट में ताजमहल के रात्रि दर्शन कराने की कोई एसओपी नहीं बनी है और न ही कोई आदेश आया. कोरोना की दूसरी लहर में 16 अप्रैल-2021 को ताजमहल समेत सभी स्मारक फिर से पर्यटकों के लिए लाॅक हो गए. फिर 16 जून-2021 को ताजमहल में पर्यटकों की एंट्री शुरू हुई. मगर, अभी तक विभाग की ओर से मून लाइट में ताजमहल को पर्यटकों को खोलने की न कोई एसओपी बनी है और न ही गाइडलाइन बनी है.

ताज व्यू प्वाइंट
ताज व्यू प्वाइंट

इसे भी पढ़ें-ताजनगरी में गर्मी और उमस से लोग बेहाल, मानसून का इंतजार

गोल्फ कार्ट चलेंगी और बढ़ेंगी सुविधाएं
एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि एडीए का मेहताब बाग यमुना किनारे ताज व्यू प्वाइंट है. अब ताज व्यू प्वाइंट को मून लाइट में रात्रि दर्शन के लिए खोलने की तैयारी की है. यहां पर्यटक आसानी से रात में आ जा सकेंगे. पार्किंग से टिकट विंडो तक पर्यटकों के आने जाने को गोल्फ कार्ट चलेंगी. सुरक्षा के भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल का दीदार करने आने वाले पर्यटकों को ग्रुप का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस बारे में पर्यटन उद्यमियों के साथ बैठक हो गई है. जिससे ताज व्यू प्वाइंट पर नाइट टूरिज्म को बढ़ाया जा सके. ताजमहल की तरह यहां पर भी ड्रोन कैमरा प्रतिबंधित रहेगा. व्यावसायिक फोटोग्राफी की अनुमति भी नहीं होगी.

ताज व्यू प्वाइंट
ताज व्यू प्वाइंट

एडीए का बहुत अच्छा प्रयास
उत्तर प्रदेश टूरिस्ट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान का कहना है कि एडीए का यमुना किनारे मेहताब बाग पर बनाया गया ताज व्यू प्वाइंट एक अच्छा प्रयास है. यह देर रात तक खोला जाएगा. इससे कोई भी और कभी भी ताजमहल का यहां से रात्रि में दीदार कर सकता है. क्योंकि, पूरे महीने खुला रहेगा. इससे निश्चित तौर पर पर्यटक रात्रि में रुकेंगे. जिससे ताजमहल की चमक देख सकें. इससे आगरा में पर्यटन की पूरी श्रंखला भी रात में चलेगी. जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

इसे भी पढ़ें-ताजमहल में अदा की जाएगी ईद-उल-अजहा की नमाज, इतने लोगों को मिली इजाजत

ताजमहल
ताजमहल

ताजमहल से टिकट भी सस्ता
ताज व्यू प्वाइंट का टिकट मून लाइट में भारतीय पर्यटकों के लिए ताजमहल से सस्ता है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से मून लाइट में ताजमहल के दीदार का टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 510 रुपए और विदेशी पर्यटकों का टिकट 750 रुपए का है. जबकि, ताज व्यू प्वाइंट से मून लाइट में ताज के दीदार का टिकट भारतीय पर्यटकों के लिए 200 रुपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 500 रुपए का है.

दिन में टिकट दर

पर्यटकताजमहलताज व्यू प्वाइंट
भारतीय50 रुपए50 रुपए
विदेशी 1100 रुपए200 रुपए

रात्रि में टिकट दर

पर्यटकताजमहलताज व्यू प्वाइंट
भारतीय510 रुपए200 रुपए
विदेशी 750 रुपए500 रुपए

यह भी प्लानिंग हुई

  • पार्किंग से व्यू प्वाइंट तक सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.
  • पर्यटकों के आने जाने को पार्किंग से गोल्फ कार्ट चलेंगी.
  • पर्यटकों के साथ लाइसेंसी गाइड भी जा सकेंगे.
  • व्यू प्वाइंट के पास शौचालयों का निर्माण होगा.
  • व्यू प्वाइंट पर खाने पीने की चीजें नहीं जाएंगी.
  • ताज व्यू प्वाइंट पर ड्रोन कैमरे और ट्राइपाॅड पर पाबंदी रहेगी.
Last Updated : Jul 27, 2021, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.