ETV Bharat / state

ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में नया वीडियो आया सामने, फ्लैट में हत्यारों की बर्बरता के मिले निशान - ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में नया वीडियो

फैशन एंड फूड ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में हत्या के पहले फ्लैट में हुए संघर्षों को साफ-साफ देखा जा सकता है. वीडियो में हत्यारोपियों की बर्बरता के सबूत भी मिले हैं. आप भी देखिए वीडियो...

रितिका हत्याकांड.
रितिका हत्याकांड.
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 11:57 AM IST

आगरा: फैशन एंड फूड ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में लगातार नए वीडियो सामने आ रहे हैं. इस बार हत्या के पहले फ्लैट में हुए संघर्षों का वीडियो सामने आया हैं. जोकि 24 जून का बताया जा रहा है. वीडियो में हत्यारोपियों की बर्बरता के सबूत मिले हैं. रितिका के फ्लैट को बुरी तरह तहस-नहस किया गया था. जिसमें रितिका ने अपनी जान बचाने के लिए हत्यारों से लोहा लिया होगा. ऐसा प्रतित हो रहा है.

ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में नया वीडियो आया सामने.

वीडियों में फ्लैट का सारा सामान फर्श पर पड़ा हैं. वहीं, गमले और फर्नीचर टूटा हैं. दीवारों पर खरोंच के निशान भी मिले हैं जो रितिका के नाखूनों के हो सकते हैं. जमीन पर कई जगह सूखे खून की बूंदे भी जमी मिली हैं. इसके साथ जिस बालकनी से रितिका को फेंक कर मौत के घाट उतारा गया था. वहां भी संघर्ष के निशान हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रितिका ने जान बचाने के लिए कितनी मेहनत की होगी, लेकिन हत्यारोपियों की संख्या ज्यादा होने और रितिका के हाथ बंधे होने के कारण वह अपनी जान बचाने में सफल नहीं हो पाई.

यह था मामला
24 जून को सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग ताजगंज के मेवाती नगला स्थित ॐ श्री अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 406 में ढाई माह पहले किराये पर रहने आये लिव इन पार्टनर सीए विपुल अग्रवाल और फैशन ब्लॉगर रितिका के घर में रितिका का पूर्व पति आकाश गौतम, अनवर, चेतन, कुषमा और काजल आये थे. आरोपियों ने दोनों से मारपीट की थी और कथित तौर पर विपुल को बाथरूम में बंद कर दिया था. इसके बाद रितिका के हाथ बांधकर कपड़े से उसका गला दबाया और बालकनी से उसे नीचे फेंक दिया था. हत्या के बाद पति आकाश द्वारा मृतका के पास आकर उसके गले का दुपट्टा हटाने का प्रयास किया गया था.

मौत पर उठे कई सवाल
अब तक रितिका हत्याकांड को लेकर कई वीडियो सामने आ चुके हैं. जिसमें फ्लैट से फेंकने के बाद रितिका का पति आकाश गौतम उसकी लाश के पास पहुंचा था. वह यह पता करना चाहता था।कि रितिका मरी है या नहीं. वही अब इस वीडियो के सामने आने की बाद हत्यारों की बर्बरता की कहानी स्पष्ट नजर आ रही हैं, लेकिन रितिका का परिवार लगातार पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहा हैं. हत्यारों की गिरफ्तारी कहीं ओर से दिखाना, बाइक को लावारिस बताना. वहीं, रितिका के पुराने शिकायती पत्रों को दरकिनार कर देना. एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं. अब तक पुलिस ने सिर्फ 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया हैं. जिनमें रितिका का पति आकाश गौतम, काजल और कुसुमा शामिल हैं. चेतन और अनवर फरार हैं. 24 जून को सभी आरोपी ॐ श्री अपार्टमेंट के आस-पास देखे गए थें . मौके से तीन की गिरफ्तारी भी हुई. इसके बाद कई वीडियो और सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

इसे भी पढे़ं- ब्लॉगर रितिका का इमोशनल पत्र आया सामने, परिजनों ने पुलिस जांच पर उठाये सवाल

आगरा: फैशन एंड फूड ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में लगातार नए वीडियो सामने आ रहे हैं. इस बार हत्या के पहले फ्लैट में हुए संघर्षों का वीडियो सामने आया हैं. जोकि 24 जून का बताया जा रहा है. वीडियो में हत्यारोपियों की बर्बरता के सबूत मिले हैं. रितिका के फ्लैट को बुरी तरह तहस-नहस किया गया था. जिसमें रितिका ने अपनी जान बचाने के लिए हत्यारों से लोहा लिया होगा. ऐसा प्रतित हो रहा है.

ब्लॉगर रितिका हत्याकांड में नया वीडियो आया सामने.

वीडियों में फ्लैट का सारा सामान फर्श पर पड़ा हैं. वहीं, गमले और फर्नीचर टूटा हैं. दीवारों पर खरोंच के निशान भी मिले हैं जो रितिका के नाखूनों के हो सकते हैं. जमीन पर कई जगह सूखे खून की बूंदे भी जमी मिली हैं. इसके साथ जिस बालकनी से रितिका को फेंक कर मौत के घाट उतारा गया था. वहां भी संघर्ष के निशान हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रितिका ने जान बचाने के लिए कितनी मेहनत की होगी, लेकिन हत्यारोपियों की संख्या ज्यादा होने और रितिका के हाथ बंधे होने के कारण वह अपनी जान बचाने में सफल नहीं हो पाई.

यह था मामला
24 जून को सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग ताजगंज के मेवाती नगला स्थित ॐ श्री अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर 406 में ढाई माह पहले किराये पर रहने आये लिव इन पार्टनर सीए विपुल अग्रवाल और फैशन ब्लॉगर रितिका के घर में रितिका का पूर्व पति आकाश गौतम, अनवर, चेतन, कुषमा और काजल आये थे. आरोपियों ने दोनों से मारपीट की थी और कथित तौर पर विपुल को बाथरूम में बंद कर दिया था. इसके बाद रितिका के हाथ बांधकर कपड़े से उसका गला दबाया और बालकनी से उसे नीचे फेंक दिया था. हत्या के बाद पति आकाश द्वारा मृतका के पास आकर उसके गले का दुपट्टा हटाने का प्रयास किया गया था.

मौत पर उठे कई सवाल
अब तक रितिका हत्याकांड को लेकर कई वीडियो सामने आ चुके हैं. जिसमें फ्लैट से फेंकने के बाद रितिका का पति आकाश गौतम उसकी लाश के पास पहुंचा था. वह यह पता करना चाहता था।कि रितिका मरी है या नहीं. वही अब इस वीडियो के सामने आने की बाद हत्यारों की बर्बरता की कहानी स्पष्ट नजर आ रही हैं, लेकिन रितिका का परिवार लगातार पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहा हैं. हत्यारों की गिरफ्तारी कहीं ओर से दिखाना, बाइक को लावारिस बताना. वहीं, रितिका के पुराने शिकायती पत्रों को दरकिनार कर देना. एक बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं. अब तक पुलिस ने सिर्फ 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया हैं. जिनमें रितिका का पति आकाश गौतम, काजल और कुसुमा शामिल हैं. चेतन और अनवर फरार हैं. 24 जून को सभी आरोपी ॐ श्री अपार्टमेंट के आस-पास देखे गए थें . मौके से तीन की गिरफ्तारी भी हुई. इसके बाद कई वीडियो और सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

इसे भी पढे़ं- ब्लॉगर रितिका का इमोशनल पत्र आया सामने, परिजनों ने पुलिस जांच पर उठाये सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.