आगरा : मेयर नवीन जैन के बयान से एक बार फिर अलीगढ़ के भाजपा युवा मोर्चा के मंदिर बनाने की मांग को बल मिल गया. उन्होंने कहा कि एएमयू में मंदिर बनने से सिर्फ पाकिस्तानियों को ही दिक्कत हो सकती है.
नवीन जैन आगरा के देहली गेट पर साहित्यकार स्वर्गीय बाबू गुलाब राय की प्रतिमा अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि थे. उन्होंने बीजेपी शहर अध्यक्ष विजय शिवहरे और परिजनों के साथ साहित्यकार स्वर्गीय बाबू गुलाब राय की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस अवसर पर बाबू गुलाब राय के बेटे, परिवारीजन, शहर के साहित्यकार चिकित्सक और अन्य शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
मूर्ति अनावरण के बाद मीडिया से रूबरू होने के बाद मेयर नवीन जैन ने कहा कि साहित्यकार बाबू गुलाब राय ने आगरा का दुनिया में नाम किया. उनके जन्मदिवस पर मूर्ति लगवाने का वादा किया था जो आज पूरा हो गया है. वहां अलीगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंदिर बनाने की मांग के सवाल पर उनका कहना था कि इसमें हर्ज क्या है. एएमयू में हिंदू बच्चे भी पढ़ते हैं. उन्हें भी अपने आराध्य की पूजा करनी होती है. ऐसे में मंदिर बन जाएगा तो दिक्कत किसे है. मंदिर बनने से किसको आपत्ति है.पाकिस्तानियों को ही आपत्ति होनी चाहिए. यदि कोई यहां पर आपत्ति करता है तो वह राष्ट्रद्रोही है.