आगरा : उत्तरी विधानसभा के उपचुनाव के दौरान आगरा के मेयर नवीन जैन पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की. वोटिंग परसेंटेज की कमी की वजह रविवार के कारण लोगों का लेट होना बताया. मेयर ने अपने परिवार के चार लोगों के आने पर खुशी जताई और घर के दो लोगों के बाहर होने पर खेद भी जताया.
- बता दें कि आगरा की 89 उत्तरी विधानसभा के विधायक जगन प्रसाद गर्ग की आकस्मिक मृत्यु के बाद आज यहां उपचुनाव हुए.
- उपचुनाव के दौरान आगरा के मेयर नवीन जैन पुत्र वैभव और पत्नी व बेटी के साथ कमलानगर के एमएम शेरी पब्लिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे.
- मेयर के पुत्र वैभव ने आज पहली बार वोट डाला.
- वोटिंग प्रतिशत कम होने पर उन्होंने इसका कारण आज रविवार होना बताया.
- उन्होंने लोगों से वोट डालने की भी अपील की.