आगरा: उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी आगरा पहुंचे. पूर्व में अपनी पार्टी के टिकट पर राजस्थान में खुलेआम मुस्लिम व्यक्ति की हत्या करने वाले शंभूनाथ सेंगर को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर चुके हैं. अमित जानी ने आज एक और बड़ा दांव खेलते हुए पलवल, ट्रेन में जुनैद की हत्या के आरोपी नरेश सेहरावत को फतेहपुर सीकरी लोकसभा से चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने बयान देते हुए कहा कि यह जनता को सोचना है कि वो हिंदुत्व के नायक को चुनेगी या कविता चौधरी की सीडी बनाने वाले को चुनेगी.
उत्तरप्रदेश नव निर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी पूरे प्रदेश में हिंदुत्व के नाम पर विभिन्न मुकदमों में फंसे हुए लोगो को चुनाव लड़वा रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने पूर्व में ही राजस्थान में हत्या के आरोप में जेल में बंद शम्भू नाथ सेंगर को चुनाव लड़ाने की घोषणा की थी और अब आज उन्होंने नरेश सेहरावत को फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़वाने की घोषणा की है. उन्होंने इसके लिए आगामी 12 फरवरी को रैली की बात भी कही है. पुराने घाव ताजा करते हुए कहा कि जनता को चुनना है कि कौन सही है.
अपराधियों को चुनाव लड़ाने की बात पर उनका कहना है कि वो अपराधी नही हैं क्योंकि उन्होंने हिंदुत्व के लिए ऐसा किया अगर कोई लव जेहाद के लिए कोई कदम उठा ले या बहन की इज्जत के लिए कोई ट्रेन में कुछ कर दे. लोग हिन्दू हिट की बात करके राजनीति कर रहे हैं और हमारा कहना है कि जो हिन्दू हित के लिए काम करेगा वही देश पर राज करेगा. उन्होंने आगरा मेयर पर भी योगी और श्रीराम की फ़ोटो लगे होर्डिंग पर आरोप लगाये और आने वाले चुनाव में सूपड़ा साफ करने की बात कही. भाजपा में योगी को समर्थन देने और भाजपा के खिलाफ प्रत्याशी उतारने की बात पर उन्होंने कहा की और पार्टियां भी चुनाव में हैं उन्हें भी हराना है.