आगरा: थाना फतेहाबाद कस्बे के नारायणी देवी अस्पताल में रविवार शाम प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली. सोमवार को पुलिस फोर्स, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध तरीके से संचालित अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. अस्पताल को सील कर दिया गया है.
- अस्पताल में एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी.
- महिला की मौत के बाद अवैध अस्पताल पर सील.
- दुकान का शटर गिराकर भाग निकले झोलाछाप डॉक्टर.
- फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई.
फतेहाबाद एसडीएम ने कहा कि प्रसूता की मौत के मामले में जो लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ एफआईआर हो चुकी है. आगे भी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल पर सीलिंग की कार्रवाई कर दी गई है. डिप्टी सीएमओ आरके अग्निहोत्री, जिला मलेरिया अधिकारी रामप्रताप, एसडीएम एम अरुंन्नमोली, क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार की मौजूदगी में अस्पताल पर सील लगाने की कार्रवाई की गई.