आगरा: जनपद के दौरेठा में बुधवार देर रात दो पक्षों के झगड़े में बीच बचाव करने गई वृद्धा की धक्का लगने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतका के पुत्र का पड़ोसी से विवाद हुआ था. जिसमें बीच बचाव में धक्का लगने से वृद्धा की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.
मामला बुधवार देर रात का बताया जा रहा है. थाना शाहगंज के दौरेठा निवासी मनोज और पेप्सी नाम के युवक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया. नौबत गाली-गलौज के बाद मारपीट तक पहुंच गई. जहां दोनों के स्वजन भी घरों से बाहर निकल आए. इस दौरान मनोज की मां शिमला देवी ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया. जहां धक्का लगने से वह नीचे गिर गई और बेहोश हो गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने शिमला देवी को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. जिसे देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
थाना शाहगंज प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मौके पर पूछताछ की जा रही है. वादी के अनुसार उसकी मां की मौत विवाद स्थल पर हुई है, लेकिन चश्मदीदों का कहना है कि महिला की मौत पुलिस चौकी आते वक्त हुई है. फिलहाल सभी तथ्यों पर पुलिस जांच कर रही है और जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- नाली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, एक की मौत