ETV Bharat / state

अवैध शराब की तस्करी करने वाले मां-बेटा गिरफ्तार, 10 पेटी शराब बरामद - मां-बेटा गिरफ्तार

यूपी के आगरा में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार समेत अवैध शराब की 10 पेटी भी बरामद की हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही की है.

अवैध शराब की तस्करी करने वाले मां-बेटा गिरफ्तार
अवैध शराब की तस्करी करने वाले मां-बेटा गिरफ्तार
author img

By

Published : May 24, 2021, 2:45 AM IST

आगरा: मामला जिले के न्यू आगरा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने रविवार को शराब की तस्करी के गलीच धंधे में शामिल मां-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस को दोनों के पास से एक कार भी मिली है, जिसका उपयोग वह शराब की तस्करी के लिए करते थे. कार से पुलिस को 10 पेटी तस्करी कर लायी गयी अवैध शराब भी मिली है. जिसके बाद पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

अवैध शराब की तस्करी करने वाला बेटा.
अवैध शराब की तस्करी करने वाला बेटा.

पुलिस को ऐसे मिली सफलता
पुलिस के अनुसार, मां-बेटे की जोड़ी शहर में खपाने के लिए हरियाणा और राजस्थान से अवैध तस्करी कर शराब लाने की फिराक में थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- नशेड़ी भाइयों ने मां और बहन को जिंदा जलाने का किया प्रयास, गांव वालों ने पेड़ से बांधा

दोनों का है आपराधिक इतिहास

बता दें कि पृथ्वी तोमर और उसकी मां रेनू तोमर काफी समय से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. दोनों आरोपी मां-बेटे का एक बड़ा आपराधिक इतिहास भी है. दोनों पर पुलिस ने पूर्व में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी, जिसमें यह फरार थे. पुलिस को इनकी काफी वक्त से तलाश थी. पुलिस के अनुसार, दोनों पर थाना न्यू आगरा और सिकंदरा में शराब की तस्करी के कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं.

आगरा: मामला जिले के न्यू आगरा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने रविवार को शराब की तस्करी के गलीच धंधे में शामिल मां-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस को दोनों के पास से एक कार भी मिली है, जिसका उपयोग वह शराब की तस्करी के लिए करते थे. कार से पुलिस को 10 पेटी तस्करी कर लायी गयी अवैध शराब भी मिली है. जिसके बाद पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

अवैध शराब की तस्करी करने वाला बेटा.
अवैध शराब की तस्करी करने वाला बेटा.

पुलिस को ऐसे मिली सफलता
पुलिस के अनुसार, मां-बेटे की जोड़ी शहर में खपाने के लिए हरियाणा और राजस्थान से अवैध तस्करी कर शराब लाने की फिराक में थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें- नशेड़ी भाइयों ने मां और बहन को जिंदा जलाने का किया प्रयास, गांव वालों ने पेड़ से बांधा

दोनों का है आपराधिक इतिहास

बता दें कि पृथ्वी तोमर और उसकी मां रेनू तोमर काफी समय से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. दोनों आरोपी मां-बेटे का एक बड़ा आपराधिक इतिहास भी है. दोनों पर पुलिस ने पूर्व में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी, जिसमें यह फरार थे. पुलिस को इनकी काफी वक्त से तलाश थी. पुलिस के अनुसार, दोनों पर थाना न्यू आगरा और सिकंदरा में शराब की तस्करी के कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.